सरकारी स्कूलों में सबसे अधिक बिना आधार कार्ड के बच्चे
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। कहलगांव प्रखंड, जिले में सबसे ज्यादा बिना आधार के स्कूली बच्चों
कहलगांव प्रखंड, जिले में सबसे ज्यादा बिना आधार के स्कूली बच्चों वाला प्रखंड हो गया है। प्रखंड शिक्षा कार्यालय की लापरवाही के कारण कहलगांव में अब भी 9270 बच्चों का नामांकन बिना आधर के हैं। जिसको लेकर जिला द्वारा प्रखंड शिक्षा कार्यालय को कई बार दिये रिमाइंडर के बाद भी अबतक स्कूली बच्चों के आधार सिडींग का काम पूरा नहीं हो सका है। जबकि कहलगांव के शारदा पाठशाला और हाई स्कूल मथुरापुर में आधार बनाने का काम विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से बीआरसी कहलगांव को 15 नवंबर तक का अंतिम समय चेतावनी के साथ दिया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को छात्रों के आधार बनाने को प्राथमिकता के तौर पर कराने का आदेश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।