Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsJD U Leader Advocates for Degree College in Beldaur Bihar

खगड़िया : ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन

बेलदौर में जदयू नेता ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की। मंत्री ने ज्ञापन मिलने पर इसे संबंधित विभाग के मंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 22 Feb 2025 05:50 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : ग्रामीण विकास मंत्री से मिलकर सौंपा ज्ञापन

बेलदौर । एक संवाददाता पनशलवा गांव में शनिवार को जदयू नेता ने ग्रामीण विकास विभाग बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार से मिलकर प्रखंड में एक डिग्री कॉलेज खोलने की मांग की‌। उल्लेखनीय है कि जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल के आवास पर ग्रामीण विकास मंत्री मधेपुरा से खगड़िया जाने के क्रम में कुछ देर के रुके थे। उनके आगमन की खबर पर समाजसेवी ऋषव कुमार ने विधायक के आवास पर पहुंचकर डिग्री कॉलेज खोलने से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन मिलने पर मंत्री ने आवेदन को संबंधित विभाग के मंत्री को हस्तांतरित करने का आश्वासन दिया। मौके पर जदयू विधायक पन्नालाल सिंह पटेल, जदयू के जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल, खगड़िया सदर एसडीओ के अलावा जदयू के गणमान्य नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें