Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरJD U Conference Held in Chakai with Key Leaders Addressing Strengthening Party Organization

जमुई: सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचने का लिया संकल्प

चकाई जिला परिषद डाक बंगला में जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन हुआ। सम्मेलन की अध्यक्षता विंदेश्वरी वर्मा ने की। पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद की तबियत बिगड़ने के कारण वे भाग नहीं ले सके। कार्यकर्ताओं ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 24 Nov 2024 12:36 PM
share Share

चकाई जिला परिषद डाक बंगला में जदयू कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष विंदेश्वरी वर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने वाले पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद के अचानक तबियत बिगड़ने के कारण वे भाग नहीं ले पाए। सम्मेलन को पूर्व मुखिया कामेश्वर दास, अधिवक्ता अजय कुमार मुन्ना ,राजेश पांडे, विजयकांत बेसरा , भगवान राय, शंकर दास ,दयानंद ताती ,शेखर राय, सुधीर राय , पाचू मियां आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बिंदेश्वरी वर्मा ने कहा कि पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ता लगातार संगठन मजबूती को लेकर गांव और पंचायत में कार्य कर रहे है। यही कारण है कि विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का संगठन काफी मजबूत है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को पहुंचाने का संकल्प दिलाया। पूर्व जिप सदस्य विजयकांत बेसरा ने कहा कि नीतीश कुमार ने विकास के मामले में पूरे देश में कीर्तिमान स्थापित किया है। सभी क्षेत्रों में नीतीश कुमार का काम धरातल पर दिखाई देता है। कार्यक्रम में लक्ष्मण रजक ,नकुल यादव, मु शमसुद्दीन, प्रमोद मंडल ,तस्लीम अंसारी ,नीरज नगीना ,भोला सिंह ,गणेश राय ,दिलीप राय सहित बड़ी संख्या में जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें