अररिया : फारबिसगंज आईटीआई के छात्र गुड्डू का इसरो में हुआ चयन
फारबिसगंज आईटीआई के 2019-2021 बैच के इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक छात्र गुड्डू कुमार का चयन इसरो में टेक्नीशियन पद पर हुआ। उन्होंने पूरे भारत में 9वीं रैंक हासिल की। पहले उनका चयन भामा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में...
फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज आईटीआई के 2019-2021 बैच के इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक व्यवसाय के छात्र गुड्डू कुमार का सिलेक्शन भारत सरकार के अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र,इसरो में टेक्नीशियन पद पर हुआ। खास बात की आईटीआई के छात्र गुड्डू कुमार ने पूरे भारत वर्ष में 9 वी रैंक हासिल कर इस जिले का नाम पूरे भारत वर्ष में रौशन किया है। प्राचार्य राजीव कुमार ने बताया कि गुड्डू कुमार की इस सफलता पर संस्थान गौरवान्वित है। गुड्डू कुमार का चयन इससे पहले भारत सरकार के ही प्रतिष्ठित संस्था भामा एटॉमिक रिसर्च सेंटर में भी हुआ था। संस्थान के अनुदेशक ने बताया की छात्र गुड्डू कुमार शुरू से ही पढ़ाई में होनहार एवं काफी मेहनती था। वहीं छात्र गुड्डू ने बताया की उसकी इस सफलता के पीछे उसे प्रशिक्षित करने वाली संस्थान की अनुदेशक सुष्मिता राय का मार्गदर्शन एवं माता- पिता का आशीर्वाद रहा। गुड्डू की इस शानदार सफलता पर संस्थान के कर्मी एवं छात्र काफी खुश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।