अररिया: विज्ञान शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान का ले जांच टीम ने ली जानकारी
कुर्साकांटा में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की एक जांच टीम ने प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालयों में विज्ञान शिक्षकों के मानदेय भुगतान की जांच की। टीम ने विद्यालयों का निरीक्षण करते हुए शिक्षकों की नियुक्ति,...
कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि प्रस्वीकृत संस्कृत विद्यालय में कार्यरत विज्ञान शिक्षक के मानदेय भुगतान को लेकर अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सहायक निदेशक सुबोध कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय जांच टीम प्रखंड के श्री राम संस्कृत प्राथमिक विद्यालय कोतहपुर व सरस्वती गणेश संस्कृत प्राथमिक विद्यालय पगडेरा का निरीक्षण किया। जांच टीम में सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के अलावे कुर्साकांटा बीडीओ नेहा कुमारी व कुर्साकांटा प्रभारी बीईओ राशिद नवाज शामिल थे। जांच के दौरान विज्ञान शिक्षकों के बारे में जानकारी ली गई। सहायक निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग बिहार के आदेश के आलोक मेंं केन्द्रीय योजना अन्तर्गत संस्कृत शिक्षा के आधुनिकीकरण के तहत राज्य के प्रस्वीकृति प्राप्त संस्कृत विद्यालयों में नियुक्त विज्ञान शिक्षकों के लंबित मानदेय भुगतान से संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक से विज्ञान शिक्षक की नियुक्ति, पिछले दो वर्षो के छात्रों की उपस्थिति, विद्यालय के तीन वर्ष का लेखा-जोखा सहित विधि प्रपत्र आदि की जानकारी ली गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।