Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरInternational Jitiya Festival 2081 in Biratnagar with Nepal s First Female President as Chief Guest

अररिया। अंतर्राष्ट्रीय जितिया महोत्सव में मिथिला संस्कृति की दिखेगी झलक

जोगबनी, हि प्र अप्पन विरागढ़ परोपकार समाज के बैनर तले आगामी 19 अप्पन विरागढ़ परोपकार समाज के बैनर तले आगामी 19 सितंबर को बिराटनगर में प्रस्तावित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 9 Sep 2024 05:16 PM
share Share

जोगबनी, हि प्र अप्पन विरागढ़ परोपकार समाज के बैनर तले आगामी 19 सितंबर को बिराटनगर में प्रस्तावित अंतराष्ट्रीय जितिया महोत्सव 2081 की तैयारी जोर शोर से चल रही है । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेपाल की प्रथम महिला राष्ट्रपति विद्यादेवी भंडारी होंगी । कार्यक्रम में मिथिला संस्कृति को दर्शाने के लिए विभिन्न संगठन के द्वारा विभिन्न भेष में झाकी सहित मिथिला पेंटिंग , चित्रकला का प्रदर्शनी लगाई जाएगी । इस मौके पर चर्चित कलाकारों द्वारा गीत , नाटक , नृत्य का भी प्रस्तुति दी जाएगी । इस बार फोटो प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है । प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय , तृतीय स्थान में रहे को नगद राशि के साथ सम्मानित किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए संस्था की अध्यक्ष वसुंधरा झा ने बताया कि जितिया को राष्ट्रीय पर्व का मान्यता मिले इस उद्देश्य से लगातार सक्रिय हूं । इस मौके पर लोक आस्था का पर्व के बारे में वक्ताओ द्वारा प्रकाश डाला जाएगा । कार्यक्रम में कोशी प्रदेश के मुख्यमंत्री हिक्कमत कुमार कार्की सहित भारतीय क्षेत्र से कुर्साकांटा से समाजसेवी त्रिलोक नाथ झा , राष्ट्रीय परशुराम परिषद के अध्यक्ष अजय झा सहित दोनो देश के कई चर्चित हस्तियां मौजूद रहेंगे । कार्यक्रम स्थल विराटनगर के महेंद्र मोरंग कैम्पस प्रांगण में होगा ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें