Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndian Railway Running Staff Protests with 36-Hour Hunger Strike for Demands

लखीसराय: किऊल में लोको पायलट, गार्ड व रनिंग स्टाफ की 36 घंटे की भूख हड़ताल

भारतीय रेलवे के रनिंग स्टाफ ने अपनी मांगों को लेकर 36 घंटे की भूख हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल 20 से 21 फरवरी 2025 तक किऊल स्टेशन पर होगी। मुख्य मांगों में टीए में वृद्धि, क्रू लॉबी का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
लखीसराय: किऊल में लोको पायलट, गार्ड व रनिंग स्टाफ की 36 घंटे की भूख हड़ताल

लखीसराय। भारतीय रेलवे के रनिंग स्टाफ की मांगों को लेकर ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने 36 घंटे की भूख हड़ताल का आह्वान किया है। यह हड़ताल 20 फरवरी 2025 को सुबह 6 बजे से 21 फरवरी 2025 की शाम 6 बजे तक किऊल स्टेशन स्थित रनिंग रूम के समीप जारी रहेगी। इस आंदोलन में लोको पायलट, गार्ड और अन्य रनिंग स्टाफ शामिल हैं, जो अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संघर्षरत हैं। मुख्य मांगे: रनिंग स्टाफ ने अपनी प्रमुख मांगों में टीए के सापेक्ष माइलेज दर में 25 प्रतिशत वृद्धि करने, प्रत्येक क्रू लॉबी के लिए क्रू बीट का निर्धारण करते हुए 36 घंटे में मुख्यालय वापसी सुनिश्चित करने, साप्ताहिक विश्राम को 16 30 घंटे लागू करने और "साइन ऑन" से "साइन ऑफ" तक अधिकतम 9 घंटे की ड्यूटी तय करने जैसी मांगें रखी हैं। इसके अलावा, दो लगातार नाइट ड्यूटी के बाद विश्राम देने, एफएसडी सहित सभी आवश्यक टूल्स लोको में लगाने और एलपी/टीम से गाड़ियों का हैंड ब्रेक बांधने व खोलने के आदेश को रद्द करने की भी मांग की गई है।

रनिंग स्टाफ का विरोध व समर्थन: हड़ताल पर बैठे लोको पायलटों और गार्डों ने स्पष्ट किया कि 36 घंटे की भूख हड़ताल के दौरान वे ट्रेन संचालन करेंगे, लेकिन यदि किसी दुर्घटना की स्थिति उत्पन्न होती है तो उसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी। आंदोलन के दौरान ट्रेन संचालन में किसी प्रकार की बाधा न आए, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

एआईएलआरएसए के जोनल अध्यक्ष डीपी श्रीवास्तव और महासचिव एके राउत ने हड़ताल को पूर्ण समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि रनिंग स्टाफ लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं, लेकिन रेलवे प्रशासन उनकी अनदेखी कर रहा है।

रनिंग स्टाफ ने प्रशिक्षण केंद्र व रनिंग रूम का भोजन किया बहिष्कार: प्रदर्शन के दौरान रनिंग स्टाफ ने घोषणा की कि वे रनिंग रूम और प्रशिक्षण केंद्र में भोजन ग्रहण नहीं करेंगे। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

मौके पर मौजूद लोको पायलट और गार्ड: भूख हड़ताल में लोको पायलट संजय कुमार, एम आई हक, आर के तिवारी, विक्रम कुमार, मुकेश पीडी, अमित कुमार, आर के गुप्ता, आशीष कुमार, चंदन कुमार और मनोज कुमार समेत अन्य कई रनिंग स्टाफ उपस्थित रहे। आंदोलन रेलवे के रनिंग स्टाफ की कार्यशैली और उनके अधिकारों से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गया है। यदि रेलवे प्रशासन जल्द ही इन मांगों पर विचार नहीं करता, तो आने वाले समय में आंदोलन और अधिक उग्र हो सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें