Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIndian Government Approves New Rail Line Between Naugachia and Vikramshila

2549 करोड़ की लागत से बनेगी नई रेल लाइन

नवगछिया के कटरिया से विक्रमशिला स्टेशन के बीच नई रेललाइन बनाने की मिली स्वीकृति 26

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 11 Aug 2024 01:21 AM
share Share
Follow Us on

नवगछिया, निज संवाददाता। शुक्रवार को केंद्र सरकार के रेल मंत्रालय की ओर से नवगछिया कटरिया से विक्रमशिला स्टेशन के बीच बनने वाली नई रेल लाइन की स्वीकृति की घोषणा की गई। 26 किलोमीटर की नई रेललाइन 2549 करोड़ रुपये की लागत से बनेगी। नवगछिया नगर परिषद के सभापति प्रतिनिधि प्रेमसागर उर्फ डब्लू यादव ने केंद्र सरकार सहित इस नई रेल लाइन के प्रयासरत नेताओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस रेललाइन के बन जाने से नवगछिया का चौमुखी विकास होगा। खासकर के रंगरा, गोपालपुर के दियारा इलाका भी रेललाइन से जुड़ जाएगा। भाजपा नेता मुकेश राणा ने कहा देश कि प्रधानमंत्री के द्वारा इस नई रेललाइन की स्वीकृति से आमजनों में काफी उत्साह है। पार्षद मुन्ना भगत ने बताया कि नवगछिया के लिए यह रेल लाइन लाइफलाइन का काम करेगी। कटरिया निवासी सह इस रेललाइन के लिए वर्षों से संघर्ष करने वाले राजकिशोर आर्य ने कहा कि हमारे लिए आज का दिन ऐतिहासिक हो गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमारे दशकों से सोचे काम को पूरा कर दिया। जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपपुरारी भारती ने कहा कि इससे दियारा कहे जनेवाले क्षेत्र का विकास होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें