Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरIndian Cabinet Approves 234 New FM Radio Stations Across 18 Bihar Cities Including Bhagalpur

भागलपुर : भागलपुर में तीन एफएम रेडियो स्टेशन खुलेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 234 नए एफएम रेडियो स्टेशन खोलने का फैसला हुआ है। इसमें भागलपुर में 3 स्टेशन और बिहार के 18 शहरों में 57 स्टेशन शामिल हैं। इससे सूचना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Sep 2024 05:07 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में 28 अगस्त को हुई केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में देश के 234 शहरों में एफएम रेडियो स्टेशन खोलने की स्वीकृति दी गई है। इसमें भागलपुर में भी 3 एफएम रेडियो स्टेशन खोलने का प्रस्ताव है। कैबिनेट ने भागलपुर ही नहीं बल्कि बिहार के 18 शहरों में 57 रेडियो चैनल रेडियो शुरू करने का निर्णय लिया है। इन शहरों में आरा, औरंगाबाद, बगहा, बेगूसराय, बेतिया, बिहारशरीफ, छपरा, दरभंगा, गया, किशनगंज, मोतिहारी, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, सासाराम, सीतामढी और सीवान शामिल है। एफएम रेडियो चैनल ई-नीलामी के माध्यम से खोले जाएंगे। एफएम रेडियो चैनलों की पहुंच से इन क्षेत्रों में सूचना और मनोरंजन का प्रसार और अधिक प्रभावी हो सकेगा। इन एफएम चैनल के शुरू होने से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। स्थानीय बोली अंगिका और अंगिका संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा। केंद्र सरकार के निर्णय पर सांसद अजय कुमार मंडल ने केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख