Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरIncome Tax Portal Malfunction Delays Audit Reports Filing Ahead of Deadline

आयकर विभाग का पोर्टल ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

भागलपुर में आयकर विभाग का पोर्टल सही से काम नहीं कर रहा है, जिससे ऑडिट रिपोर्ट दाखिल करने में परेशानी हो रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कुमार ने वित्त मंत्री से समस्या का समाधान करने का अनुरोध किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 20 Sep 2024 01:03 AM
share Share

भागलपुर। आयकर विभाग का पोर्टल सही ढंग से काम नहीं करने से ऑडिट रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पा रही है। ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की अंतिम तिथि अब कुछ ही दिन बची रह गई है। ऐसे में चार्टर्ड अकाउंटेंट से लेकर आम लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रदीप कुमार झुनझुनवाला ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन को पत्र लिखकर पोर्टल की समस्या और उसके समाधान के लिए पत्र लिखकर अनुरोध किया है। इसमें उन्होंने कहा है कि पिछले वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूरे देश में लगभग 32 लाख ऑडिट रिपोर्ट दाखिल की गई थी। इस बार भी 30 सितम्बर तक लगभग 35 लाख ऑडिट रिपोर्ट दाखिल होने का अनुमान है, लेकिन अभी तक करीब 50 प्रतिशत भी रिपोर्ट दाखिल नहीं हो पाई है। अभी 30 सितम्बर आने में 10 दिनों की देरी हैं, लेकिन आयकर विभाग के पोर्टल ने अभी से सुचारू रूप से काम करना बंद कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें