अब दो सितंबर को होगा आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट
जिले की 179 आईसीटी लैब में होना है आईआईटी जेईई का मॉक टेस्ट 85%
भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के 179 आईसीटी लैब में 23 अगस्त को आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए होने वाला मॉक टेस्ट एक बार फिर से टल गया है। अब यह 2 सितंबर को होगा। इससे पूर्व भी पिछले महीने में मॉक टेस्ट की तिथि विस्तारित कर दी गई थी। इस बाबत बिहार शिक्षा परियोजना के जिला एमआईएस प्रभारी मनोज शाही ने बताया कि 179 आईसीटी लैब में बुधवार को स्कूली बच्चों के लिए नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भागलपुर जिले के 85 प्रतिशत स्कूलों में मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया था। वहीं गुरुवार को बाकी 15 प्रतिशत स्कूलों में नीट की तैयारी के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन कराया गया। जबकि आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए होने वाला मॉक टेस्ट अब 2 सितंबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।