Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHistoric Rath Yatra to be Held in Biratnagar Nepal on Second Day of Krishna Janmashtami

अररिया: जन्माष्टमी के मौके पर विराटनगर में कल निकलेगी ऐतिहासिक रथ यात्रा

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को नेपाल के बिराटनगर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 25 Aug 2024 05:45 PM
share Share

जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दूसरे दिन मंगलवार को नेपाल के बिराटनगर में ऐतिहासिक रथयात्रा निकाली जाएगी। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। बिराटनगर के तिनपैनी चौक स्थित राधा- कृष्ण मंदिर से विधि पूर्वक पूजा अर्चना के बाद कृष्ण राधा के युगल जोड़ी सहित रथ यात्रा बिराटनगर के मेन रोड, धरान रोड होते पुन: मंदिर पहुंचेगा। रथ की रस्सी खींचने के लिये रथ के दोनों ओर डोरी रहेगा। रथ के आगे पीछे गाजे-बाजे के साथ विभिन्न झांकी रहेगी। ऐतिहासिक रथ यात्रा का सफल संचालन में विभिन्न कमिटी, उप समिति स्वयंसेवक सक्रिय रहेंगे। बिराटनगर के विभिन्न चौक चौराहे पर श्रद्धालु के दर्शन हुए रथ के ठहराव की व्यवस्था की गयी है। इस मौके पर विभिन्न संस्था संस्था स्टॉल लगाकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे जिसकी तैयारी कर ली गई है। आयोजक के अनुसार ऐतिहासिक रथयात्रा में नेपाल के विभिन्न शहरों के अलावा बिहार से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसकी तादाद लाखों में रहता है। आयोजक कमिटी के ओर से नंदकिशोर राठी के अनुसार रथयात्रा को पुन: मंदिर पहुंचने में नौ किलोमीटर की दूरी तय कर लगभग पांच घंटे का समय लगता है। इस दौरान सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए है । सादा लिवास में भी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें