अररिया : ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस आज, तैयारी पूरी
फारबिसगंज शहर में रविवार को निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा के लिए पूरा शहर सजाया गया है। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। ठाकुरबाड़ी से निकलने वाली इस शोभायात्रा में हजारों...
फारबिसगंज । एक संवाददाता फारबिसगंज शहर में रविवार को निकलने वाली ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस आयोजन को लेकर पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी समेत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के दर्जनों मठ-मंदिरों में शनिवार को 24 घंटे का अष्टजाम सह संकीर्तन प्रारंभ होने से माहौल पूरा भक्तिमय हो गया है।
प्रशासन ने भी शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारी पूरी कर ली है। चप्पे-चप्पे पर दंडाधिकारी की अगुवाई में महिला व पुरुष बल की तैनाती की गई है। ठाकुरबाड़ी के महंत पंडित कौशल किशोर दुबे ने बताया कि रविवार को प्रात: सात बजे से श्री रामचरित मानस और सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जायेगा। उसके बाद दोपहर दो बजे से महावीरी झंडा शोभायात्रा जुलूस सांवलिया कुंज ठाकुरबाड़ी से निकलेगी। जो शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए नगर भ्रमण करेगी।
शोभायात्रा को लेकर पूरे शहर को तोरणद्वार व लाल पताका से पाट दिया गया है। विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा शहर में होडिंग व तोरणद्वार लगाने को लेकर होड़ सी मची हुई है।
वहीं शोभायात्रा में शामिल होने वाले हज़ारो भक्तों के लिए विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा रास्ते में जगह-जगह शीतल शरबत व पेयजल,चना आदि के साथ मेडिकल कैम्प भी लगाया जा रहा है।
वहीं एसडीओ शैलजा पांडे एवं डीएसपी मुकेश कुमार साहा ने बताया की शहर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। हर चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। नंदोत्सव के अवसर पर आयोजित होने वाली शोभायात्रा में सैकड़ो वाहनों की संख्या में विभिन्न देवी-देवताओं की प्रतिमा व आकर्षक झांकी बच्चों के द्वारा निकाली जायेगी। शोभायात्रा को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।