Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHeavy Rainfall in Sabour Bihar Meteorological Insights and Predictions

अलसुबह में सबौर में बरसा 61.1 मिमी पानी, हल्की बारिश में भीगा शहर

भागलपुर में रविवार की सुबह सबौर क्षेत्र में 61.1 मिमी बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना हो गया, लेकिन उमस बढ़ गई। अगले दो दिन हल्की बारिश की संभावना है। दिन का तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रात का...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 7 Oct 2024 12:48 AM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। रात भर उमसने के बाद रविवार की अलसुबह करीब तीन बजे से सुबह पांच बजे के बीच सबौर क्षेत्र में झमाझम बारिश हुई। इस बारिश को भारतीय मौसम विभाग के पैमाने पर 61.1 मिमी दर्ज किया गया। वहीं शहरी क्षेत्र हल्की बारिश में भीगता रहा। इस बारिश के कारण सुबह का मौसम सुहाना तो हो गया लेकिन सुबह दस बजे से उमस इस कदर बढ़ी कि लोगों के दिन भर पसीने छूटते रहे। भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की मानें तो अगले दो दिन (सोमवार एवं मंगलवार) तक आंशिक बदरी के बीच हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। 1.1 डिग्री सेल्सियस लुढ़का रात का पारा, दिन के तापमान में 0.1 डिसे की मामूली कमी

बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो इस दौरान जहां दिन के तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की मामूली कमी दर्ज की गई तो वहीं दूसरी तरफ रात का पारा 1.1 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। जबकि इस दौरान 4.9 किमी प्रति घंटे की औसत रफ्तार से पूर्वी हवा बही। रविवार को अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य तापमान से 1.4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। रविवार की सुबह साढ़े आठ बजे 87 प्रतिशत रही आर्द्रता शाम साढ़े पांच बजे तक कम होकर 62 प्रतिशत पर आ गई।

आज और कल आंशिक रूप से छाए रहेंगे बादल, हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना

बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीरेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को प्राप्त संख्यात्मक मॉडल, उपग्रहीय तस्वीर एवं अन्य मौसमी विश्लेषण से ज्ञात होता है कि जिले में सतह से डेढ़ किमी ऊपर तक पूर्वी हवाओं का प्रवाह हो रहा है। सूरज धीरे-धीरे दक्षिणायन हो रहा है, जिससे सूरज की किरणें थोड़ी तिरक्षी होती जा रही है। मानसून की वापसी होने वाली है, जिससे यहां पर बादलों का घनत्व कम हो रहा है। वहीं अब गांगेय पश्चिम बंगाल और इसके आसपास के उत्तरी भागों में चक्रवाती संचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। इन मौसमी कारकों के प्रभाव से सोमवार एवं मंगलवार को आंशिक बदरी के बीच एक से दो चक्र में हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं अगले तीन से चार दिन के तापमान में कोई खास परिवर्तन नहीं होगा तो वहीं दूसरी तरफ रात के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की वृद्धि का अनुमान है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें