Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरHeavy Rain Disrupts Daily Life in Pirpainti Flooding and Traffic Chaos

पीरपैंती में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पीरपैंती में रुक-रुककर हो रही बारिश ने जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। 17 पंचायतों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में लोग सड़कों पर पन्नी डालकर रह रहे हैं। टिकर क्षेत्र में जलजमाव और कीचड़ के कारण...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 27 Sep 2024 01:44 AM
share Share

पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती। रुक-रुककर बारिश से आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। बाढ़ प्रभावित दियारा क्षेत्र की 17 पंचायतों में परेशानी ज्यादा है। आधी से अधिक आबादी सड़क पर पन्नी आदि टांगकर रह रही थी। लेकिन बारिश और हवा ने उसे भी तहस-नहस कर दिया। टिकर क्षेत्र में जगह जगह जलजमाव और सड़क पर फिसलन बढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।

गुरुवार को भी दिनभर तो रुक रुक कर जो बारिश हुई तो हुई।शाम चार बजे से जारी बारिश चार घंटे से अभी भी जारी है वह भी तेज बारिश है। जबकि दूसरी तरफ टिकर क्षेत्र में जगह जगह जल एवं कीचड़ जमाव तथा सड़क पर फिसलन बढ़ जाने से लोगों को आवागमन में काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। शेरमारी,बाराहाट, पत्थलखान, पकड़िया एन एच तथा बल्ली टिकर मोड़ के पास निर्माणाधीन फोर लेन सड़क में भी भीषण जल एवं कीचड़ जमाव से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें