कंपाउंडर और टेक्नीशियन ने की सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच
नगर निगम की ओर से निगम परिसर में आयोजित किया गया था स्वास्थ्य जांच शिविर
भागलपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम की ओर से परिसर स्थित सम्राट अशोक हॉल में सफाई कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच की गई। किसी डॉक्टर के नहीं आने की वजह से कंपाउंडर और टेक्नीशियन ने सफाई कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर और शुगर जांच कर कैंप की औपचारिकता पूरी की। इसमें 30 प्रतिशत सफाई कर्मचारियों का शुगर और बीपी बढ़ा हुआ मिला। इस दौरान वहां लगाए गए स्टॉल पर सफाई कर्मचारियों को सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। सोमवार को स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत नगर निगम के द्वारा सफाई मित्र सुरक्षा कार्यक्रम सम्राट अशोक भवन में कराया गया। इसमें केंद्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ सफाई मित्र को देने का कार्य किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेयर डॉ. बसुंधरा लाल ने डिप्टी मेयर डॉ. सलाहउद्दीन अहसन और नगर आयुक्त डॉ. प्रीति की मौजूदगी में किया। मेयर ने कर्मियों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग कड़ी मेहनत करते हैं। लेकिन सांसों की एक्सरसाइज करें। 30 साल की उम्र के बाद खानपान में भी सतर्कता बरतें, धूम्रपान, नशे का सेवन बिल्कुल नहीं करें। नगर आयुक्त ने कहा कि काम के साथ सेहत का भी ध्यान रखें, तभी आप और हम दोनों खुश रह सकते हैं।
उप नगर आयुक्त आमीर सोहेल ने कहा था कि हेल्थ कैंप में कोई भी डॉक्टर नहीं आ सके। यहां मौजूद कंपाउंडर और टेक्नीशियन ने सफाई कर्मचारियों का ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच की। इस दौरान यहां दवा की भी व्यवस्था नहीं थी। नगर प्रबंधक विनय कुमार यादव ने बताया कि कैंप में करीब 500 सफाई कर्मियों की जांच की गई और उन्हें सरकार की योजनाओं का लाभ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।