Hawker Pritam Kumar Assaulted by Criminals in Akbar Nagar Demanded Ransom बदमाशों ने हॉकर के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsHawker Pritam Kumar Assaulted by Criminals in Akbar Nagar Demanded Ransom

बदमाशों ने हॉकर के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

अकबरनगर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के नपं अकबरनगर के श्रीरामपुर निवासी हॉकर प्रीतम कुमार (28) पिता

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 06:20 AM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने हॉकर के साथ की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी

थाना क्षेत्र के नपं अकबरनगर के श्रीरामपुर निवासी हॉकर प्रीतम कुमार (28) पिता प्रमोद कापरी के साथ इंगलिश चिंचरौन के समीप पहले से घात लगाए बैठे चार बदमाशों ने मारपीट की। हॉकर को जख्मी करते हुए साइकिल में बंधे अखबार को फेंककर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। साथ ही 50 हजार की रंगदारी की मांग की है। घायल हॉकर को डॉक्टर ने मायागंज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे प्रीतम कुमार साइकिल से अखबार लेकर इंगलिश चिंचरौन बेचने जा रहा था। पहले से घात लगाए बैठे श्रीरामपुर के बदमाशों चांदसी कुमार, गौतम, अवधेश और गुलशन सभी पिता महेश्वरी राय ने अचानक साइकिल रोककर हॉकर से पहले अखबार की मांग की। इसके बाद अचानक साइकिल से अखबार फेंक दिया और मारपीट की। हॉकर के पॉकेट में ग्राहक से वसूली की गई 3050 रुपये भी छीन लिया। साथ ही बदमाशों ने पूरे परिवार को जान मारने की धमकी दी और 50 हजार रंगदारी की मांग की। थाना प्रभारी रोहित रितेश ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।