किशनगंज : मनरेगा पीओ ने विभिन्न योजनाओं का किया स्थलीय निरीक्षण
बिशनपुर।निज संवाददाता उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार कोचाधामन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा जमाल ने
बिशनपुर।निज संवाददाता उप विकास आयुक्त के निर्देशानुसार कोचाधामन मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी मुस्तफा जमाल ने रविवार को प्रखंड क्षेत्र के बिशनपुर व सुन्दरबारी पंचायत में मनरेगा की विभिन्न योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान पीओ ने मनरेगा के कई योजनाओं के अभिलेखों का अवलोकन किया और पाई गई कई त्रुटियों को दूर करने का निर्देश दिया। मनरेगा पीओ ने इस दौरान मनरेगा से खेल मैदान के निर्माण को लेकर स्थलीय निरीक्षण किया। मनरेगा से बिशनपुर बाजार के समीप तथा सुन्दरबारी पंचायत के किसान कॉलेज के समीप खेल का मैदान का निर्माण किया जाना है। इस बाबत मनरेगा पीओ मुस्तफा जमाल ने कहा कि मनरेगा से खेल के मैदान का निर्माण किया जाना है, खेल के मैदान के चारो ओर ट्रैक , बीच मे फुटबाल/ क्रिकेट मैदान तथा मैदान के साइड में बॉलीबाल और बास्केटबॉल के मैदान तथा दर्शकों के बैठने के लिए दर्शक दीर्घा का निर्माण करना है। मनरेगा पीओ ने पंचायत रोजगार सेवक, जेई और मुखिया से खेल के मैदान के निर्माण को जल्द से जल्द प्रारंभ करने का निर्देश दिया ।मौके पर बिशनपुर पंचायत के मुखिया पिन्टू कुमार चौधरी, सुन्दरबारी पंचायत के मुखिया तनवीर आलम, पंचायत रोजगार सेवक चंद्र शेखर प्रसाद व अन्य लोग उपस्थित थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।