खगड़िया : शारदीय नवरात्र पर निकाली भव्य कलश शोभायात्रा
महेशखूंट में सार्वजनिक नवदुर्गा मेला कमेटी द्वारा शरदीय नवरात्र पर भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। पुरोहित पवन मिश्रा ने गंगा जल से कलश की स्थापना की। लगभग 351 विवाहित और कन्या कुंवारी ने बारिश के...
महेशखूंट। एक प्रतिनिधि। सार्वजनिक नवदुर्गा मेला कमेटी, पकरैल की ओर से शरदीय नवरात्र पर कलश स्थापना को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। नवनिर्मित दुर्गा मंदिर,पकरैल परिसर में पुरोहित पवन मिश्रा के द्वारा कलश में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ गंगा जल भरा गया। जय माता दी के जयकारे से आसपास का माहौल भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों के द्वारा कलशयात्रा के सेवा के लिए जगह- जगह पर पेयजल की व्यवस्था की गई थी। कलश यात्रा मंदिर परिसर से निकलकर कर पकरैल चौक, गफुर टोला, वदिया जगदेव मुनी टोला, घनश्यामनगर, चन्दरवंशी नगर, पटेलनगर भर्रा , शिरनिया टोल, शादीपुर होते हुए विधार्थीटोल, विन्दटोली, उदयपुर, गांधीनगर होते हुए मंदिर परिसर पहुंची। कलशयात्रा में करीब 351 विवाहित व कन्या कुंवारी ने भाग लिया। कलशयात्री के आस्था और श्रद्धा को बारिश भी नहीं डिगा पाया। कलशयात्री पैदल करीब आठ किलोमीटर सफर कर मंदिर परिसर पहुंचे। इस मौके पर मेला कमेटी के अध्यक्ष भगवान यादव, मेला सचिव उपेन्द्र यादव, कोषाध्यक्ष पुलकीत साह मुखिया अरुण कुमार सरपंच डा प्रमोद कुमार सिंह, पूर्व मुखिया नारायण कुमार सुमन, वार्ड सदस्य छतीस ठाकुर, फुलेश्वर यादव, रंजीत यादव स्वच्छता पर्यवेक्षक रविशंकर कुमार, लड्डू लाल शर्मा,अमीत कुमार रूदल, पप्पू यादव, यशवीर कुमार, नीरज कुमार शर्मा, संजय यादव,बासो साह, जयप्रकाश शर्मा,सिकेन्दर सिंह, रूकमणी देवी,आशा देवी आदि मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।