Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGrand Celebration of Prophet Muhammad s Birth Anniversary in Barsoi

कटिहार। बारसोई में धूमधाम से मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्म दिवस निकला गया जुलूस

बारसोई में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। जुलूस में हजारों लोग शामिल हुए और खानका लतीफिया रहमानपुर में कदमें रसूल की जियारत की गई। विद्वानों ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर जलसा किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 16 Sep 2024 05:42 PM
share Share

बारसोई निज प्रतिनिधि बारसोई में मोहम्मद साहब का जन्म दिवस बहुत ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर अनुमंडल क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के दर्जनों गांव से जुलूस से मोहम्मदी निकली गई। तथा बाजे गाजे के साथ नारा लगाते हुए लोगों ने हजारों की संख्या में जुलूस में भाग लिया। यहां बता दे की प्रखंड के रहमानपुर स्थित प्रसिद्ध तकिया शरीफ स्थित खानका लतीफिया रहमानपुर में पहुंचकर कदमें रसूल की जियारत की इस अवसर पर खानका के मोहतमीम ख्वाजा शाहिद ने बताया कि पड़ोसी राज्य बंगाल के कुछ क्षेत्रों के साथ-साथ अनुमंडल के सभी प्रखंड कदवा, आजमनगर, बलरामपुर बारसोई से अनेकों जुलूस खानका पहुंचे तथा जुलूस में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने खानका में रखे हुए पत्थर से बने कदमे रसूल की जियारत की। वहीं इस अवसर पर अनेकों उर्दू और फारसी के विद्वानों ने मोहम्मद साहब की जीवनी पर प्रकाश डालने के लिए जलसा किया और सभी विद्वानों ने जलसा में अपने-अपने विचार रखें। तथा ईद मिलादुन्नबी को योमे अमन (शांति दिवस) के रूप में मनाया गया तथा मोहम्मद साहब के जीवन से मिलने वाली सीख के विषय में चर्चा की। और सुनने वाले सभी श्रद्धालुओं को उस पर अमल करने और जीवन में उतरने की अपील की। वहीं खनका में विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन की भी तैनाती की गई थी तथा वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने भी खानका पहुंचकर एक तरफ जहां मजार में अपनी हाजरी लगाई। वहीं दूसरी तरफ विधि व्यवस्था बनाए रखने में निगरानी रखी व सहयोग दिया। वहीं इस अवसर पर मौलाना हजरत ख्वाजा साजिद, मौलाना तहजीब आलम, रैयद रियाज, अकील अहमद खान, कालू भाई, शकूर राणा, शाह नवेद आलम, बारीक शाह, मास्टर एजाज, मुखिया अफसर आलम, समिति सदस्य तमीम अहमद, मोहम्मद अजहर, पूर्व मुखिया तनवीर आलम, मोहम्मद शबाब आलम, मौलाना शौकत अली, अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित स्वेतम, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय कुमार ,बीडीओ हरि ओम शरण इत्यादि व्यक्ति प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें