Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGrand Bhado Festival by Shri Dadi Ji Mahila Mandal Starts with Procession in Forbesganj

अररिया: श्रीराणी सती दादी का भादो महोत्सव का हुआ आगाज़

फारबिसगंज, एक संवाददाता।श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय श्री राणी सती भादो महोत्सव का आगाज़ सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन महिलाओं ने स्थ

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 2 Sep 2024 05:41 PM
share Share

फारबिसगंज, एक संवाददाता। श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा दो दिवसीय श्री राणी सती भादो महोत्सव का आगाज़ सोमवार से शुरू हो गया। पहले दिन महिलाओं ने स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से गाजे-बाजे व ढ़ोल-नगाड़ो के साथ शहर में भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं ने अपने-अपने हाथों में दादी जी निशान लेकर भक्ति संगीत में जमकर नृत्य करते हुए आगे-आगे बढ़ रही थी। इस मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के चाक-चौबंद प्रबंध किये गए थे। निशान शोभायात्रा स्थानीय मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी स्थित दादी मंदिर से निकलकर सदर रोड़, पोस्ट ऑफिस चौक,गोढियारी रोड़,एसके रोड़,छुआपट्टी, धर्मशाला चौक होते हुए पुन: मंदिर परिसर में आकर समाप्त हो गई। शोभायात्रा में शामिल महिलाओं द्वारा राणी सती दादी के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा में शामिल भक्तों के लिए जगह-जगह विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों द्वारा पेयजल, शर्बत, चॉकलेट आदि का वितरण किया गया। मंदिर परिसर में पहुंचकर महिलाओं ने अपने-अपने निशान दादी मंदिर में अर्पण कर पूजा-अर्चना की। इस संबंध में दादी महिला मंडल की महिलाओं यथा मीणा अग्रवाल,किरण अग्रवाल,उर्मिला जैन आदि ने बताया कि देर संध्या मंदिर प्रांगण में भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें बंगाल के कलियागंज शहर के नामचीन भजन गायक साजन शर्मा द्वारा उपस्थित भक्तों पर भजनों की अमृतवर्षा की जायेगी। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को दादी मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें रायगंज के नामी-गिरामी वाचक किशन शर्मा द्वारा संगीतमय मंगलपाठ प्रस्तुत किया जायेगा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम को लेकर दादी मंदिर को आधुनिक फूलों व लाइट से सजाया गया है।

शोभायात्रा व कार्यक्रम की सफलता में शामिल महिलाएं व पुरूष:

कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंदिर के पुजारी पंडित अंगद दुबे,पंडित अभिषेक दुबे, व्यवस्थापक पवन शर्मा,पवन अग्रवाल,जयकुमार अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,अजातशत्रु अग्रवाल,ई.आयुष अग्रवाल, नवीन झुनझुनवाला,कमल अग्रवाल,पंकज अग्रवाल,मंयक अग्रवाल,मनोज अग्रवाल,उत्तम अग्रवाल,अमन अग्रवाल,सौरभ अग्रवाल,मनोहर शर्मा,दिनेश अग्रवाल के अलावे पिंकी अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल,संगीता फ़ौगला,सुमन जिंदल,वंदना अग्रवाल,लक्ष्मी गौतम,नीतू गौतम,सर्वनिमा गौतम, किरण शर्मा,सीमा अग्रवाल,पूजा चौधरी,उषा अग्रवाल, ममता अग्रवाल,निधि अग्रवाल, मनोरमा अग्रवाल,देवकी गोयल,नीलम डालमिया, रंजू डालमिया,सीमा धनावत,शोभा अग्रवाल,शिवांगी डागा,मीरा अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें