बोले सहरसा : फास्ट फूड बनाने का यंत्र और अनुदान मिले तो बढ़ेगा काम
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार फास्ट फूड बनाने का प्रशिक्षण दे रही है। प्रशिक्षण के बाद आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण महिलाएं व्यवसाय नहीं बढ़ा पा रही हैं। उन्होंने सरकार से अनुदान और...
महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार हम संभव काम कर रही है। जिले के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थान में महिलाएं फास्ट फूड बनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही है। प्रशिक्षण लेने के बाद इस कारोबार को आगे बढ़ाने के लिए उनके पास अधिक पूंजी नहीं रहने के कारण वे पीछे रह जाती हैं। उन्होंने कहा कि हम लोगों की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं है कि घर से पूंजी लगाकर अपना रोजगार शुरू करें। ऐसे में सरकार द्वारा अनुदान मिलना चाहिए और कम ब्याज दर पर बैंक से ऋण उपलब्ध होना चाहिए। हिन्दुस्तान संवाद कार्यक्रम में अपनी समस्या रखते कहा कि लोन नहीं मिलने से हम लोग पीछे रह जाते हैं और प्रशिक्षण का लाभ नहीं मिल पाता है।
12 दिवसीय प्रशिक्षण के बाद प्रशिक्षणार्थियों को मिलता है प्रमाण पत्र
02 सौ से अधिक पुरुष एवं महिलाओं ने लिया है अब तक प्रशिक्षण
40 से अधिक महिला एवं पुरुषों को एक बैच में दिया जाता है प्रशिक्षण
जिले में ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र की महिलाएं आत्मनिर्भर बनने के लिए कई प्रकार की प्रशिक्षण ले रही हैं। वह अपने घर परिवार को भी ठीक से चला रही हैं। जिले में फास्ट फूड बनाने के लिए प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने संवाद के दौरान अपनी परेशानी बताई। उन्होंने कहा कि हम लोग आत्मनिर्भर तब बनेंगे जब सरकार हमलोगों पर ध्यान देगी। उन्होंने कहा कि हम लोग प्रशिक्षण ले लेते हैं। प्रशिक्षण लेने के बाद आर्थिक स्थिति ठीक नहीं रहने के कारण व्यवसाय को आगे नहीं बढ़ा पाते हैं।
व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अधिक रुपये की जरूरत होती है। वह हम लोगों के पास नहीं है। सरकार द्वारा यदि हम लोगों को अनुदान दिया जाए तो इस क्षेत्र में भी हम लोग आगे बढ़ेंगे। घर परिवार चला सकेंगे। उन्होंने बताया कि पानी पूड़ी, दही बाड़ा, चार्ट, चाउमिन आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रशिक्षण के बाद बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध करने की बात आ जाती है। बैंक द्वारा मांगे जा रहे कई प्रकार के कागजात नहीं रहने के कारण हम लोगों को बैंक से लाभ नहीं मिल पाता है। महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा नियम लागू किया जाना चाहिए कि जो व्यक्ति प्रशिक्षण लेकर फील्ड में आगे बढ़ना चाह रहे हैं उनको बिना किसी शर्त बैंक से ऋण मिलना चाहिए। ताकि अपने इस व्यवसाय को आगे बढ़ते हुए जीवन- यापन कर सकें। मौजूदा समय में बैंक लोन की कठिन प्रक्रिया के कारण हम लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पाता है। लोन प्रक्रिया में महीनों कार्यालय का चक्कर कटवाते हैं। उसके बाद कई तरह के बहाने बनाकर लोन देने से इनकार कर देते हैं। ऐसे में हमारा कारोबार आगे नहीं बढ़ पा रहा है। महिलाओं ने कहा कि सरकार को व्यवहारिक तौर पर सोचना चाहिए कि जरूरत पड़ने पर ही तो लोन लिया जाएगा।
सरकारी अनुदान मिले तो बढ़ेगा व्यवसाय
फास्ट फूड बनाने की प्रशिक्षण ले रही महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा यदि अनुदान मिलेगा तो हमारा व्यवसाय आगे बढ़ेगा। व्यवसाय से हुई आमदनी से घर परिवार के साथ-साथ अपने बच्चों को उच्च शिक्षा दे सकेंगे। अभी के समय में हम लोग अनुदान के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन कुछ ही लोगों को मिल पाता है। कई लोग ऐसे रह जाते हैं। ऐसे में इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि फास्ट फूड की प्रशिक्षण ले रहे सभी लोगों को अपना व्यवसाय बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा चिह्नित करते हुए सबको लाभ दिलवाया जाए। जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी व अन्य को भी रोजगार मिल सकेगा।
शिकायत
1. प्रशिक्षण लेने के बाद बैंक से लोन नहीं मिलता है जिससे बेरोजगार बने बैठे रहते हैं।
2. सरकारी अनुदान नहीं मिलने के कारण व्यवसाय नहीं बढ़ रहा है।
3. फास्ट फूड तैयार करने के लिए यंत्र नहीं दिया जाता है।
4. बैंक लोन लेने के लिए कई दिन तक कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
सुझाव
1. प्रशिक्षण ले चुके सभी लोगों को बैंक ऋण मुहैया कराना चाहिए।
2. सरकार द्वारा मिलने वाले अनुदान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को मिलना चाहिए।
3. फास्ट फूड तैयार करने के लिए सरकार द्वारा यंत्र दिया जाना चाहिए।
4. बैंक से लोन लेने के लिए नियम व शर्त को खत्म करना चाहिए।
हमारी भी सुनें
सरकार द्वारा व्यवसाय को बढ़ाने के लिए अनुदान दिया जाना चाहिए । इससे प्रशिक्षण प्राप्त को लाभ मिलेगा।
रिंकी देवी
सरकार द्वारा मिले अनुदान से हम लोग अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकेंगे। इस दिशा में सरकार हमें सहयोग करे।
चंपा देवी
फास्ट फूड का प्रशिक्षण लिया है। काफी लाभकारी है। राेजगार के लिए सरकार का सहयोग बहुत जरूरी है।
चंदन देवी
प्रशिक्षण के बाद बैंक का चक्कर लगाते रहते हैं। बैक लोन के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है फिर भी हम सबको यह आसानी से नहीं मिलता है।
रूबी देवी
फास्ट फूड बनाने के लिए प्रशिक्षण लिया है। लेकिन व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी पूंजी नहीं है। इस दिशा में कार्य हो।
संतति देवी
अनुदान लेने के लिए कई बार आवेदन करते हैं। लेकिन किसी कारणवश नहीं मिल पाता है। जिससे परेशानी बनी रहती है।
प्रीति देवी
प्रशिक्षण के बाद हम लोग अपने पूंजी अनुसार काम करना शुरू कर देते हैं।सरकारी सहयोग जरूरी है।
रौशन देवी
बैंक से बिना किसी शर्त पर लोन मुहैया कराया जाना चाहिए। इससे व्यवसाय बढ़ेगा। साथ ही अपना व परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।
रूबी
प्रशिक्षण लेने के बाद बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन करते हैं। लेकिन नहीं मिल पाता। कई बार चक्कर लगाने पर भी नहीं होता है।
कमली देवी
सरकार द्वारा प्रशिक्षण ले चुके सभी लोगों का सर्वे कराकर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सहयोग देना चाहिए।
खुशबू देवी
सरकार द्वारा मिले सहयोग से रोजगार में बढ़ावा मिलेगा। अन्य लोगों को भी काम मिलेगा। जिससे आर्थिक स्थिति सुधरेगी।
रेखा देवी
जिला प्रशासन द्वारा ऋण लेने में हो रही परेशानियों पर ध्यान दिया जाना चाहिए।ताकि हम लोगों को लाभ मिले। वहीं रोजगार के अवसर मिले।
रूबी देवी
सरकार द्वारा फास्ट फूड बनाने के लिए यंत्र की व्यवस्था की जानी चाहिए। जिससे हम सबों को रोजगार के अवसर मिलें।
रानी देवी
सरकारी सहयोग मिलने पर रोजगार बढ़ेगा। इससे अन्य प्रदेश में पलायन पर रोक लगेगी। इस दिशा में कार्य हो।
कौशल्या देवी
फास्ट फूड बनाने के लिए उपयोग में आने वाले सामग्री पर अनुदान मिलना चाहिए। लोन मिलने में भी आसानी हो।
रितु देवी
हम लोगों को व्यवसाय बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा दुकान अलॉट किया जाना चाहिए। जिससे हम सबकी परेशानी कम हो सके।
ललिता देवी
बोले जिम्मेदार
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना तहत सरकार सहायता दे रही है। उद्योग को बढ़ाने के लिए व इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थियों को पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा। किसी भी वसुधा केंद्र पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
-मुकेश कुमार , जीएम, उद्योग केंद्र सहरसा
भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में लगातार महिलाएं एवं पुरुष प्रशिक्षण लेकर हुनरमंद बन रहे हैं। फास्ट फूड के लिए 12 दिवसीय प्रशिक्षण चलाया जाता है।जहां उन्हें अन्य राज्य से आए ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता है। वहीं लोन उपलब्ध कराने में मदद करते हैं।
-उमेश पासवान, आरसेटी डायरेक्टर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।