Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGanja Smuggler Caught with 16 kg of Ganja at Indo-Nepal Border by SSB Patrol Team

एसएसबी ने 16 किलोग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार

सुपौल में 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि मुंशी पिपराही क्षेत्र में गांजा तस्करी की योजना को नाकाम किया गया। उप-निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय की अगुवाई में गश्ती दल ने नेपाल से भारतीय सीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 18 Aug 2024 06:08 PM
share Share

सुपौल ।45वीं बटालियन के कमांडेंट, गौरव सिंह, ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुंशी पिपराही क्षेत्र में तस्कर गांजा को पार कराने की योजना बना रहे है । उप-निरीक्षक प्रशांत पाण्डेय के अगुवाई में 3 अन्य का दल जो गश्ती ड्यूटि मे तैनात थे। गश्ती दल सतर्क होकर सीमा स्तम्भ संख्या 201/3 से लेकर 201/4 के बीच ड्यूटि करने लगे तथा चौकस होकर तस्कर का इंतजार करने लगे । बहुत देर इंतजार करने के बाद देखा की एक व्यक्ति अकेले बाइक में सामान लादे चौकन्ना के साथ नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र मे प्रवेश कर रहा है है । तस्कर गश्ती दल के परिधि में पहुंचा, तस्कर को भागने का मौका दिये बगैर उसे पकड़ लिया । उसकी तलाशी ली गई एक बड़ा पेकेट बरामद हुआ जिसमे गांजा भरा हुआ था । वजन करने पर कुल 16 किलोग्राम पाया गया । तस्कर की पहचान रमेश यादव शिरपुर वार्ड 5, भाँटाबाड़ी, जिला सुनसरी-नेपाल के रूप मे की गई । जब्त किए गए गांजे,तस्कर एवं बाइक को पुलिस स्टेशन बीरपुर को सुपुर्द कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें