Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरGanga River Erosion Intensifies Homes and Roads Submerged Relief Camps Established

गंगा के जलस्तर में वृद्धि, कटाव की रफ्तार तेज

पुरानी मसाढ़ू गांव के लगभग 50 से अधिक घरों के लोग घर को खाली कर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:59 PM
share Share

प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू वार्ड नंबर एक और दो में गुरुवार को गंगा के जलस्तर में वृद्धि के साथ कटाव तेज हो गया। कटाव स्थल के आसपास की ग्रामीण सड़क कटकर गंगा में समा गई और दो घर भी गंगा के पानी में डूब गए। किसान भवन के समीप लगभग 100 फीट बची सड़क के किनारे खेत भी कट गए। अब पुरानी मसाढ़ू गांव के लगभग 50 घरों के साथ रंगमंच, किसान भवन, आंगनबाड़ी केंद्र सहित अन्य सरकारी भवन भी कटाव की जद में आ गए हैं। लगभग 50 से अधिक परिवार राहत शिविर में शरण ले चुके हैं। गंगा का पानी घोषपुर फरका, इंग्लिश, खानकित्ता, चंदेरी बहियार सहित अन्य ऊपरी इलाकों में भी फैल चुका है।

बीडीओ प्रभात रंजन ने बताया कि राहत शिविर के साथ कटाव स्थल पर लोगों की परेशानियों की जानकारी लेकर समाधान किया जा रहा है। राहत शिविर में कटाव पीड़ितों को पकाया हुआ भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

----------------

नेशनल हाईवे पर बढ़ा पानी का दबाव

सबौर एनएच 80 पर घोषपुर के समीप डायवर्सन पर गंगा के पानी का दबाव बढ़ने के कारण भारी वाहनों का आवागमन रोक दिया गया है, जबकि हल्के वाहन चल रहे हैं। एनएच 80 चौड़ीकरण के अभियंता और कर्मी डायवर्सन को दुरुस्त करने में लगे हैं। फरका पंचायत के मुखिया राजेंद्र प्रसाद मंडल ने कहा कि गंगा का पानी तेजी से ऊपरी इलाकों में फैल रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें