Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFreight Train Derails Near Naugachia Delays Amrapali Express

नवगछिया में मालगाड़ी का टूटा एक्सल, एक बोगी बेपटरी

डेढ़ घंटे बिहपुर में रुकी रही आम्रपाली एक्सप्रेस नवगछिया और कटिहार के लिए लेकर आई

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 3 Sep 2024 02:43 AM
share Share
Follow Us on

 नवगछिया, निज संवाददाता। कटिहार-बरौनी रेल खंड के बीच नवगछिया रेलवे स्टेशन के आगे मालगोदाम के पास  सोमवार की रात आठ बजे यूरिया खाद ले जा रही मालगाड़ी के एक बोगी का एक्सल टूटने से आगे का पहिया निकल गया और पीछे का दोनों पहिया जमीन में धंस गया और बोगी बेपटरी हो गई। इस दौरान आम्रपाली एक्सप्रेस बिहपुर स्टेशन पर रुकी रही। ट्रेन चालक, गार्ड ने  इसकी सूचना रेलवे के वरीय अधिकारी को दी। इसके बाद आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार, एसएस सजीव तिवारी सहित रेलवे के सभी पदाधिकारी घटनस्थाल पर पहुंचे। रेलवे के अधिकारियों ने बताया  कि  मंगलवार को ही उत्तर प्रदेश के फूलपुर से यूरिया खाद की 42 बोगी लेकर मालगाड़ी नवगछिया पहुंची थी। इसमें एक रैक खाद कटिहार का था जबकि दूसरा रैक नवगछिया का था। नवगछिया मालगोदाम  में  20 बोगी खाली करने के बाद देर शाम ट्रेन के मालगोदाम से पीछे ले जाकर शंटिंग से मेन लाइन में लेकर कटिहार जाना था। ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी कि ट्रेन के आगे से 26 नंबर बोगी का एक्सल टूट गया और दोनों पहिया जमीन में धंस गया।

इंजन लगाकर पीछे की बोगी को निकाला

देर रात पीछे की बोगी को काटकर इंजन लगाकर निकाला गया जबकि आगे के बोगी को भी काटकर निकलने की प्रक्रिया की जा रही थी। वहीं इस मौके पर मौजूद रेल अधिकारियों ने बताया कि दुर्घटना कैसे हुई यह  जांच के बाद ही पता चलेगा। आरपीएफ इंस्पेक्टर मृणाल कुमार ने बताया कि बरौनी से ट्रेन दुर्घटना राहत गाड़ी आ रही है। उसके आने के बाद डिरेल हुई बोगी को उठाकर हटाया जाएगा।

डेढ़ घंटे तक बिहपुर में रुकी रही आम्रपाली

नवगछिया में में मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद अमृतसर से कटिहार जानेवाली अमृतसर-कटिहार आम्रपाली एक्सप्रेस डेढ़ घंटे तक बिहपुर में रुकी रही। वहां से आने के बाद नवगछिया स्टेशन से खुलकर दुर्घटनास्थल पर लगभग 35 मिनट रुकने के बाद रात 10.25 बजे कटिहार के लिए रवाना हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें