Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFree Heart Disease Camp Organized in Bhagalpur

निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर लगा, 127 मरीज पहुंचे

भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल व एक निजी हॉस्पिटल की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 07:22 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता लायंस क्लब ऑफ भागलपुर रॉयल व एक निजी हॉस्पिटल की ओर से गुरुवार को देवी बाबू धर्मशाला में निःशुल्क हृदय रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया। 127 रोगियों ने शिविर का लाभ उठाया। शिविर का उद्घाटन पूर्व जिलापाल अनुपम सिंहानिया ने किया। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष सिन्हा और डॉ. प्रणव कुमार ने भी रोगियों को चिकित्सीय परामर्श दिया। कोलकाता से आये हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. निकेत अरोड़ा के नेतृत्व में सभी मरीजों को चिकित्सीय परामर्श के साथ साथ निःशुल्क ईसीजी, रक्तचाप, मधुमेह जांच की सुविधा दी गई। अध्यक्ष गौरव बंसल ने बताया कि शिविर में सभी चिकित्सकों ने मरीजों की जांच के साथ-साथ एक स्वास्थ परिचर्चा भी की। शिविर की सफलता पर संयोजक नरेश खेमका, जितेंद्र झा औहर राम कुमार सिंह ने संतोष व्यक्त किया। मौके पर प्रशांत गुप्ता, विक्की खेतान, प्रीतम कुमार, विशाल बाजोरिया, प्रशांत सुचंती, अविनाश साह, डॉ. पंकज टंडन मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख