Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFraud Alert Young Man Duped of 25 90 Lakh through Trading App Scam

पहले ट्रेडिंग एप पर निवेश करवाया फिर धमकी देकर 25.90 लाख ठग लिए

इशाकचक के रहने वाले युवक से हुई ठगी, साइबर थाना में केस दर्ज भागलपुर,

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Sep 2024 08:49 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। पहले ट्रेडिंग एप पर निवेश के लिए तैयार किया। उसके बाद धमकी देकर 25.90 लाख रुपये की ठगी कर ली। घटना इशाकचक थाना क्षेत्र के बहरपुरा के रहने वाले युवक के साथ घटित हुई। घटना को लेकर पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिस्क कंट्रोल विभाग के नाम पर दी धमकी

घटना को लेकर पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया जिसमें ट्रेडिंग एप के जरिए निवेश करने की बात थी। उसे ओपन करने के बाद उन्होंने पहले 10 हजार रुपये निवेश किया और उसकी निकासी भी आसानी से कर ली। बाद में ठगों ने ज्यादा निवेश करने का लालच देना शुरू कर दिया। फिर उन लोगों ने कॉल कर कहा कि रिस्क कंट्रोल विभाग ने खोजबीन की है जिसमें पता चला है कि आपके एकाउंट में कुछ गड़बड़ी है। उसकी बातों से डरकर पीड़ित ने 25.90 लाख का निवेश कर दिया। बाद में पता चला कि उनके साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी हो गई है। पीड़ित ने घटना को लेकर ऑनलाइन भी शिकायत की है जिसके बाद ठगों के खाते में कुछ पैसे होल्ड भी किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें