नाथनगर, भीखनपुर से एक-एक समेत डेंगू के चार मरीज मिले
भागलपुर में मायागंज अस्पताल में चार डेंगू मरीज भर्ती हुए हैं। इनमें 16 साल का किशोर, 38 साल का युवक, 65 साल का बुजुर्ग और 23 साल का युवक शामिल हैं। सभी के सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, चार...
भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में भर्ती चार मरीज डेंगू के शिकार मिले। इनमें से एक-एक डेंगू का मरीज नाथनगर व भीखनपुर के रहने वाले हैं। हॉस्पिटल मैनेजर सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में भर्ती इस्माईलपुर निवासी 16 साल के किशोर, खगड़िया निवासी 38 साल का युवक, भीखनपुर निवासी 65 साल का बुजुर्ग व नाथनगर निवासी 23 साल के युवक का सैंपल लेकर एलिजा जांच के लिए जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग में भेजा गया था। सोमवार को जारी रिपोर्ट में ये चारों डेंगू पॉजिटिव मिले। वहीं डेंगू वार्ड में इलाजरत चार मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गये। जिससे अभी डेंगू वार्ड में इलाजरत मरीजों की संख्या छह ही रह गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।