Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFormation of Sports Clubs in Purnia to Promote Healthy Lifestyle and Talent Development

पूर्णिया : प्रत्येक पंचायत में एक खेल क्लब होगा पंजीकृत

पूर्णिया । वरीय संवाददाता जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 18 Oct 2024 05:53 PM
share Share

पूर्णिया । वरीय संवाददाता जिले के सभी नगर एवं ग्राम पंचायतों में खेल क्लब के गठन की कवायद शुरू है। प्रत्येक पंचायत में एक खेल क्लब पंजीकृत होगा। खेल क्लब के गठन का उद्देश्य खेल के माहौल को विकसित करना तथा स्वस्थ्य एवं सक्रिय जीवन शैली को बढ़ावा देना है। खेल क्लब के गठन से समाज के सामाजिक , सांस्कृतिक तथा आर्थिक परिदृश्य में भी प्रगति होगी। जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि खेल क्लबों की भूमिका जिले में स्थापित खेलों तथा वर्तमान में उभरते हुए खेलों एवं उक्त खेलों के खिलाड़ियों को उत्साहित व प्रोत्साहित करना तथा ग्रामीण क्षेत्रों में छुपे हुए खेल प्रतिभा को उभारना एवं निखारना है। गठन के पश्चात खेल क्लब शारीरिक गतिविधियों तथा प्रतिभाओं के विकास के लिए सामुदायिक केंद्र के रूप में कार्य करेंगे। बिहार सरकार द्वारा सभी खेल क्लबों को खेल केंद्रित माहौल विकसित करने हेतु आवश्यक सहायता प्रदान किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को खेल क्लबों का गठन अविलंब पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जो भी क्लब एक वर्ष तक निष्क्रिय रहेंगे या दायित्व के निर्वहन में विफल रहेंगे उनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। सरकार तथा जिला प्रशासन खेलों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सभी संबंधित पदाधिकारियों को खेलों को आगे बढ़ाने में अपना शत प्रतिशत योगदान देना सुनिश्चित करना होगा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा राज्य में खेलों को बढ़ावा देने हेतु बिहार खेल छात्रवृति योजना 2024 के अंतर्गत 17 खेल विधाओं का चयन किया गया है। चयनित खेल विधाओं में एथलेटिक्स, तलवारबाजी, कबड्डी, साइक्लिंग, तीरंदाजी, वॉलीबॉल, रग्बी, हॉकी, बैडमिंटन, कुश्ती, शूटिंग, भारोत्तोलन, हैंडबॉल, फुटबॉल,टेबल टेनिस, बॉक्सिंग शामिल है।

...पात्रता : उसी पंचायत के निवासी होंगे सदस्य :

खेल क्लब के गठन में पात्रता बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के द्वारा निर्धारित किया गया है। इसके तहत पंचायत स्थित खेल क्लब में उसी पंचायत के निवासी ही सदस्य होने चाहिए । सदस्यों की आयु सीमा 14 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए । क्लब के सदस्यों में यथा संभव महिला एवं पुरुष दोनों की भागीदारी होनी चाहिए। प्राथमिकता चिन्हित खेल विधाओं में रुचि रखने वाले ही सदस्य के रूप में मान्य होंगे । क्लब के सदस्यों में यथा संभव शारीरिक शिक्षक, राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं एनआईएस प्रशिक्षक में से एक होना चाहिए।

...खेल क्लब को ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा :

सभी खेल क्लब को बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरना होगा। ऑनलाइन आवेदन की समीक्षा के पश्चात सभी मानक पूरा करने वाले क्लबों का पंजीकरण किया जाएगा। सभी खेल क्लबों का अनुश्रवण करने हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति का गठन किया जाएगा। नगर पंचायत क्लबों के देख रेख कार्यपालक पदाधिकारी तथा जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। ग्राम पंचायत खेल क्लबों का अनुश्रवण जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति में जिला पंचायत राज पदाधिकारी,सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत सदस्य होंगे तथा जिला खेल पदाधिकारी सदस्य सचिव के दायित्व का निर्वहन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें