Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरForbesganj to Host Two-Day Rani Sati Bhado Festival on September 2-3

अररिया : श्री राणी सती भादो महोत्सव कल, तैयारी पूरी

फारबिसगंज में 2 और 3 सितंबर को श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय राणी सती भादो महोत्सव आयोजित होगा। पहले दिन निशान शोभायात्रा और भजन संध्या होगी, जबकि दूसरे दिन जात और सामूहिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 31 Aug 2024 05:16 PM
share Share

फारबिसगंज । एक संवाददाता श्री दादी जी महिला मंडल द्वारा आगामी 2 और 3 सितंबर को स्थानीय श्री लक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी में दो दिवसीय राणी सती भादो महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय राणी सती भादो महोत्सव के पहले दिन 2 सितंबर,सोमवार की सुबह स्थानीय श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी से निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी। जबकि उसी दिन संध्या बेला में दादी जी की चौदस की ज्योत एवं बंगाल के कालियागंज के नामचीन भजन गायक साजन शर्मा द्वारा अपने सहयोगी कलाकारों संग उपस्थित भक्तों पर भजनों की अमृतवर्षा की जायेगी। वहीं 3 सितंबर,मंगलवार की सुबह से राणीसती मंदिर में जात एवं दोपहर में सामुहिक मंगलपाठ का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बंगाल के रायगंज शहर से आमंत्रित मंगलपाठ वाचक किशन शर्मा अपने सहयोगियों के साथ मंगल पाठ प्रस्तुत करेंगे। इस मौके पर दादी जी को छप्पन भोग का महाप्रसाद चढ़ाया जायेगा। उक्त जानकारी दादी जी महिला मंडल की मीणा अग्रवाल,किरण अग्रवाल,उर्मिला जैन,संगीता फ़ौगला,पिंकी अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताते हुए कहा कि इस दो दिवसीय भादो महोत्सव को लेकर पूरे मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। कार्यक्रम को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें