ब्लीचिंग का छिड़काव नहीं होने से ग्रामीणों को सताने लगा है बीमारी का डर
अकबरनगर संवाददाता। अकबरनगर में बाढ़ के कारण कई इलाकों में जलजमाव होने के बाद ग्रामीणों
अकबरनगर में बाढ़ के कारण कई इलाकों में जलजमाव होने के बाद ग्रामीणों में अनेक बीमारियों का डर सताने लगा है। बता दें कि पिछले दिनों आए बाढ़ और बारिश के कारण नपं अकबरनगर सहित अन्य पंचायतों में स्थिति काफी दयनीय हो गई है। खासकर भवनाथपुर, मकंदपुर, इंग्लिश चिचरौन, श्रीरामपुर, खेरैहिया के करीब 90 फीसदी इलाके पूरी तरह पानी में जलमग्न हो चुके थे। जगह-जगह पर तीन से चार फीट तक पानी जमा हुआ था। पानी जमा रहने के कारण आसपास के गांव में डेंगू, मलेरिया और महामारी समेत कई गंभीर बीमारी उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में कई दिनों से बाढ़ का पानी जमा है। जिस वजह से कई ग्रामीण महिला, बच्चे और पुरुष डायरिया की चपेट में आ गए हैं। स्वास्थ विभाग ने किसी भी तरह की सुविधा उपल्बध नहीं कराई है। अभी तक ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव नहीं होने के कारण ऐसी स्थिति है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।