बाढ़ पीड़ितों ने अंचल कार्यालय में जमकर किया हंगामा
पीरपैंती में बाढ़ प्रभावित कई पंचायतों के सैकड़ों पीड़ितों ने राहत की मांग की। 60-70 लोगों को पॉलिथीन दिया गया, लेकिन कई लोग हंगामा करने लगे। जनप्रतिनिधियों ने सामुदायिक रसोई की शुरुआत की, लेकिन गैस...
पीरपैंती निज प्रतिनिधि प्रखंड के बाढ़ प्रभावित कई पंचायतों के सैंकड़ों पीड़ित गुरुवार को अंचल कार्यालय पहुंचे और बाढ़ राहत की मांग की। तकरीबन 60 से 70 लोगों को पॉलिथीन दिया गया। इसके बाद भी लगभग 100 से अधिक पुरुष-महिलाएं जुटे रहे। जब उन्हें पॉलीथिन नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। उनका कहना था कि अभी हम लोगों का घर पानी से घिरा है। हमलोग किसी तरह ऊंची सड़क पर रह रहे हैं। लेकिन तीन-चार दिन से बारिश हो रही है। हम खुले आसमान में भींगकर कैसे रहेंगे। अंचल कर्मियों ने शेष बचे लोगों से भी आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली। दूसरी तरफ कई पंचायतों के जनप्रतिनिधियों ने बताया कि सामुदायिक रसोई शुरू हो गई है। लेकिन रसोई गैस का अभाव है। सबको भोजन कराने में कई कठिनाई हो रही है। वहीं अंचलाधिकारी मनोहर कुमार ने कहा कि कुल 17 पंचायतों में सामुदायिक रसोई चल रही है। कोई परेशानी होने पर उसका समाधान भी किया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।