चौखंडी और काली प्रसाद पुल पर बढ़ा खतरा
पीरपैंती में बाढ़ का पानी धीरे-धीरे घट रहा है, लेकिन पानी का बहाव तेज है। चौखंडी और काली प्रसाद पुल के जर्जर होने से खतरा बढ़ गया है। यदि ये पुल टूट गए, तो दर्जनों गांव बाढ़ में डूब जाएंगे और कई...
पीरपैंती निज प्रतिनिधि पीरपैंती में बाढ़ का पानी भले ही धीमे-धीमे घटने लगा है। लेकिन पानी का बहाव तेज है। दियारा क्षेत्र के दो महत्वपूर्ण पुल चौखंडी और काली प्रसाद पुल पर खतरा मंडरा रहा है। नीचे से और ऊपर से दोनों पुल काफी जर्जर हो चुका है।
चौखंडी पुल की स्थिति तो बेहद खराब है। यह साइड से भी काफी क्षतिग्रस्त हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कभी भी ध्वस्त हो सकता है। यदि यह पुल ध्वस्त हो गया तो दर्जनों गांवों के साथ ही झारखंड के भी कई गांव बाढ़ में डूब जाएंगे। यही हाल काली प्रसाद पुल का है। यदि यह पुल टूटा तो पीरपैंती प्रखंड और कहलगांव प्रखंड सहित कटिहार जिले के कई गांवों का प्रखंड मुख्यालय, रेलवे स्टेशन, पीरपैंती थाना, एसडीपीओ कार्यालय आदि से संपर्क बिल्कुल खत्म हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।