गोपालपुर और इस्माईलपुर प्रखंड कार्यालय नवगछिया में शिफ्ट
भागलपुर में बाढ़ के कारण गोपालपुर और इस्माईलपुर के कार्यालयों को अस्थायी रूप से नवगछिया शिफ्ट किया गया है। गंगा के जलस्तर में वृद्धि की संभावना के चलते यह व्यवस्था की गई है। गोपालपुर कार्यालय को...
भागलपुर, वरीय संवाददाता। गोपालपुर एवं इस्माईलपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय में बाढ़ आने के बाद अस्थायी रूप से दोनों दफ्तर नवगछिया शिफ्ट किया गया है। नवगछिया के एसडीओ ने केन्द्रीय जल आयोग से मिली सूचना के बाद गंगा के जलस्तर में और वृद्धि की संभावना को देखते हुए यह व्यवस्था अस्थायी रूप से की है। नई व्यवस्था के तहत गोपालपुर कार्यालय को डीसीएलआर द्वारा खाली किया गया पुराना भवन, अनुमंडल कार्यालय दिया गया है। वहीं इस्माईलपुर कार्यालय नवगछिया कृषि कार्यालय, प्रथम तल, प्रखंड कार्यालय में चलेगा। दोनों प्रखंड के बीडीओ और सीओ को निर्देश दिया गया है कि वे इसकी सूचना अपने स्तर से सभी जन-प्रतिनिधियों को भी दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।