खगड़िया : गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में आयी कमी, राहत
खगड़िया में शनिवार को गंगा और बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी आई, जबकि बागमती और कोसी नदी स्थिर रहीं। हालाँकि, सभी नदियाँ खतरे के निशान से ऊपर हैं। कई क्षेत्रों में कटाव की समस्या है और 210 स्कूलों...
खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में शनिवार को गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी दर्ज की गई। वही बागमती व कोसी नदी का जलस्तर स्थिर रही। जिससे लोगों में राहत देखी गई। पिछले तीन दिनों से कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में कमी हो रहीं थीं। बूढ़ी गंडक नदी में आठ और गंगा नदी में नौ सेंटीमीटर की कमी दर्ज की गई। फिलहाल जिले की चारों नदियां खतरे के निशान से ऊपर है। कोसी व बागमती के जलस्तर में कमी के बाद भी दियारा इलाके में खेतों में पानी अभी भी फैला है। वही क़ई इलाकों में कटाव की समस्या भी उत्पन्न हो गई है। चौथम प्रखंड के हरदिया- बंगलिया व तेगाछी- कैथी ग्रामीण सड़क टूटने से पांच हजार लीगों का आवागमन प्रभावित है। बाढ़ प्रभावित इलाके में जिला प्रशासन ने बाढ़ग्रस्त प्रखंडो के 210 स्कूलो में आगामी 9 अक्टूबर तक जिला प्रशासन द्वारा छुट्टी घोषित की गई है। कोसी व बागमती नदियों के जलस्तर वृद्धि से जिले के पांच प्रखंडों के 21 पंचायतों के लोग पूर्ण व आंशिक रूप से प्रभावित हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।