Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlood Emergency in Ismailpur-Bindatoli Area After Ganga River Embankment Breach

तटबंध की मरम्मत के लिए पानी कम होने का विभाग को है इंतजार

नवगछिया के इस्माईलपुर और बिंदटोली के बीच गंगा नदी के तटबंध टूटने से बाढ़ का पानी चारों ओर फैल गया है। कई लोग घरों की छतों पर और सैकड़ों परिवार विद्यालयों में शिविर में रह रहे हैं। जल संसाधन विभाग कटाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरTue, 10 Sep 2024 02:04 AM
share Share

नवगछिया, निज संवाददाता। इस्माईलपुर और बिंदटोली के बीच गंगा नदी के पानी के दबाव के कारण तटबंध टूट जाने के बाद इलाके में चारों ओर पानी ही पानी है। कई पंचायतों में बाढ़ का पानी घुस जाने के कारण लोग घरों की छतों पर रह रहे हैं। वहीं सैकड़ों परिवार विद्यालयों में चल रहे शिविर में रह रहे हैं। कटाव के बाद जल संसाधन विभाग की ओर से कटाव के दोनों तरफ एनसी डालकर कटाव से सुरक्षित कर लिया गया है। विभाग तटबंध की मरम्मत करने के लिए और पानी कम होने का इंतजार कर रहा है, हालांकि गंगा का पानी तेजी से घट रहा है। जल संसाधन विभाग की टीम अभी भी कैंप कर रही है और जहां-जहां कटाव हो रहा है, वहां फ्लड फाइटिंग का काम किया जा रहा है।

कोसी पार कदवा ठाकुरजी कचहरी टोला में ग्रामीणों की ओर से लगातार कटाव निरोधी कार्य किए जाने की मांग जल संसाधन विभाग से की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें