Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlood Crisis Worsens in Pirpainti Roads and Homes Submerged

बाढ़ के कारण कटने लगी है सड़कें, पुल भी जर्जर

पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती में तेजी से चारों ओर फैल रहा बाढ़ का पानी कहर

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 25 Sep 2024 01:59 AM
share Share

पीरपैंती में तेजी से चारों ओर फैल रहा बाढ़ का पानी कहर ढाहने लगा है। एक ओर जहां दियारा क्षेत्र के सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी लगभग घरों, दरवाजों, सड़कों, खेत, बहियारों में लबालब भर गया है। वहीं गांव में जो थोड़ा-बहुत ऊंचा स्थान था, अब वह भी डूबने लगा है। जिससे लोगों की मुसीबत काफी अधिक बढ़ गई है। दूसरी ओर उत्तरी पश्चिमी दियारा का एकमात्र महत्वपूर्ण हजूरनगर-इमामनगर पुल सड़क काफी जर्जर हो गया है। सड़क बीच से और साइड से कटने लगा है। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही बीपीआरओ कामेश्वर नारायण एवं एसडीपीओ कहलगांव टू डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता आदि भी पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। जबकि पूर्वी दियारा का संपर्क पुल सड़क चौखंडी भी ध्वस्त होने के अंतिम कगार पर पहुंच गया है। उत्तरी दियारा जाने वाली अठनिया गोबिंदपुर पुल पहले ही टूट चुकी है। जबकि काली प्रसाद पुल एवं सिंघिया नाला पुल पर कमर से ऊपर पानी बह रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें