बाढ़ के कारण कटने लगी है सड़कें, पुल भी जर्जर
पीरपैंती, निज प्रतिनिधि। पीरपैंती में तेजी से चारों ओर फैल रहा बाढ़ का पानी कहर
पीरपैंती में तेजी से चारों ओर फैल रहा बाढ़ का पानी कहर ढाहने लगा है। एक ओर जहां दियारा क्षेत्र के सभी पंचायतों में बाढ़ का पानी लगभग घरों, दरवाजों, सड़कों, खेत, बहियारों में लबालब भर गया है। वहीं गांव में जो थोड़ा-बहुत ऊंचा स्थान था, अब वह भी डूबने लगा है। जिससे लोगों की मुसीबत काफी अधिक बढ़ गई है। दूसरी ओर उत्तरी पश्चिमी दियारा का एकमात्र महत्वपूर्ण हजूरनगर-इमामनगर पुल सड़क काफी जर्जर हो गया है। सड़क बीच से और साइड से कटने लगा है। जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। इसकी सूचना मिलते ही बीपीआरओ कामेश्वर नारायण एवं एसडीपीओ कहलगांव टू डॉक्टर अर्जुन कुमार गुप्ता आदि भी पहुंचे तथा स्थिति का जायजा लिया। जबकि पूर्वी दियारा का संपर्क पुल सड़क चौखंडी भी ध्वस्त होने के अंतिम कगार पर पहुंच गया है। उत्तरी दियारा जाने वाली अठनिया गोबिंदपुर पुल पहले ही टूट चुकी है। जबकि काली प्रसाद पुल एवं सिंघिया नाला पुल पर कमर से ऊपर पानी बह रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।