Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlood Crisis in Bhagalpur Water Levels Surge Significantly

भागलपुर में रिकार्ड बढ़ी गंगा, 24 घंटे में 62 सेमी हुई वृद्धि

आज भागलपुर में 63 सेमी बढ़ेगी, दोबारा लाल निशान पार कर जाएगी कहलगांव में खतरे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Sep 2024 08:01 PM
share Share

भागलपुर, वरीय संवाददाता। बाढ़ और कटाव से जूझ रहे भागलपुर में फिर से बाढ़ ने दस्तक दी है। बुधवार को रिकार्ड रफ्तार में जलस्तर बढ़ने से दोबारा निचले हिस्से में बाढ़ आ गई है। तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी के पीछे वाले हिस्से में दोबारा नाव चलने लगी है। जलस्तर में बढ़ोतरी का असर यह रहा कि कहलगांव में गंगा लाल निशान दोबारा पार कर गई है। जबकि भागलपुर में वार्निंग लेवल को लांघते हुए लाल निशान से मात्र 25 सेमी पीछे है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के अंदर भागलपुर में 62 सेमी की रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है। अब तक की वृद्धि का यह रिकार्ड है। भागलपुर में लाल निशान 33.68 मीटर से 25 सेमी नीचे 33.43 मीटर पर जलस्तर आंका गया। आयोग ने गुरुवार को 63 सेमी बढ़ोतरी का पूर्वानुमान किया है। यानी गुरुवार को भागलपुर में भी लाल निशान से गंगा पार हो जाएगी। बुधवार को कहलगांव में 34 सेमी की बढ़ोतरी हुई है। यहां गुरुवार को 62 सेमी बढ़ोतरी का अनुमान जताया गया है। जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता आदित्य प्रकाश ने बताया कि अभी हाथीदह, मुंगेर, भागलपुर, कहलगांव और फरक्का में वृद्धि की प्रवृति है। दो दिन तक जलस्तर ऊंचा रहने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें