मुंगेर: प्रशासन की लापरवाही के कारण बह गया लोहापुल बांध
बरियारपुर में लोहापुल बांध की स्थिति ने प्रशासन की लापरवाही को उजागर किया। करीब एक महीने से बालू भरे बोरे को बांध पर नहीं रखा गया, जिसके कारण बांध टूट गया और दर्जनों गांवों में बाढ़ फैल गई। इससे...
बरियारपुर। निज संवाददाता जिला प्रशासन बाढ़ से बचाव की लाख दावे करे लेकिन इन दावों के पोल खोल दिया बरियारपुर का लोहापुल बांध । लोहापुल बांध पर बालू भरा बोरा रखा करीब एक महीने से रखा रह गया। लेकिन प्रशासन ने बोड़ा को बांध पर नही बिछाया। स्थानीय लोगो की शिकायत पर विधायक प्रणव यादव ने जब इसकी जानकारी प्रशासन को दी तो प्रशासन गुरुवार को दोपहर से सजग हुआ । लोहापुल बांध पर बोरा बिछाने का काम शुरू किया। लेकिन कुछ ही घंटों में पानी बांध को तोड़कर बहने लगा। यह बांध टूटने से दर्जनों गांवों में बाढ़ का पानी फैल गया। सैकड़ो एकड़ में लगी फसल भी डूब गयी। घरो में भी पानी घुसने लगा है। ग्रामीण सड़क भी डूबने लगी है। स्थानीय लोगो का कहना है कि अगर प्रशासन सजग रहकर बालू भरा बोरा को कुछ दिन पूर्व बिछाया जाता तो कई गांव बाढ़ के पानी से बच सकता था। किसानों में भी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।