Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlood Alert Ganga and Budhi Gandak River Levels Rise in Khagaria

खगड़िया : जिले में गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में आया उफ़ान, सहमे लोग

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में मंगलवार को भी गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Sep 2024 01:56 PM
share Share

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले में मंगलवार को भी गंगा व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में उफ़ान दर्ज की गई। जिससे लोग बाढ़ की आशंका को लेकर सहमे हुए हैं। फिलहाल दोनों नदियों का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है। जल संसाधन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में 27 सेंटीमीटर की वृद्धि दर्ज की गई। वही खांरो धार स्लुईस गेट के पास गंगा के जलस्तर में 37 सेंटीमीटर का उफान आया। गंगा का जलस्तर 34.56 मीटर बताया गया। जबकि शहर के अघोरी घाट के पास बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद 37.27 मीटर पर पहुंच गया। बूढ़ी गंडक नदी का खतरे के निशान से 27 व गंगा 37 सेंटीमीटर नीचे बताया गया। साथ ही कोसी व बागमती नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। इधर जल संसाधन विभाग के प्रमंडल टू के कार्यपालक अभियंता कृपाल चौधरी ने बताया कि फिलहाल सभी तटबंध सुरक्षित हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें