Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFlag March for Peace During Durga Puja in Parbatta Led by Police

खगड़िया : शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

परबत्ता I एक प्रतिनिधि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मड़ैया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 10 Oct 2024 05:21 PM
share Share

परबत्ता I एक प्रतिनिधि दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मड़ैया थानाध्यक्ष मो. फिरदौस के नेतृत्व में गुरुवार को फ्लैग मार्च निकाला गयाI यह फ्लैग मार्च देवरी पंचायत के अररिया, मड़ैया, पिपरालतीफ, बैसा, विठला, कोलवारा आदि गांवों से गुजरते हुए थाना परिसर पहुंचा I इधर थानाध्यक्ष मो. फिरदौस ने बताया कि मेला के दौरान किसी भी सूरत पर अफवाह फैलाने वाले को बख्सा नहीं जाएगा I मेला में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर हर सेंसेटिव स्थलों पर पुलिस व चौकीदार की तैनाती की गई है I वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारी लगातार अगवानी-महेशखुट सड़क आदि में गश्त लगा रही है I बताया जाता है कि प्रखंड के मड़ैया थाना क्षेत्र स्थित बाजार में सार्वजनिक वैष्णवी दुर्गा मंदिर की पूजा-अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जाती है I मैया के दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ लगी होती है I इस भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस के अलावा आरएसएस के सदस्य व युवा लगातार सहयोग में लगे हुए हैं I

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें