Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFirst Research Journal of BAU Launched Significant Milestone in University s History

बीएयू की पहली रिसर्च पत्रिका का विमोचन

फोटो है : विवि के 14 वर्षों के इतिहास में पहला क्रॉनिकल जारी तीन

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 1 Sep 2024 02:35 AM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। बीएयू के सभागार में शनिवार को विवि की पहली अनुसंधान पत्रिका का विमोचन किया गया। बीएयू के रिसर्च क्रॉनिकल के प्रकाशन पर कुलपति प्रो. डीआर सिंह ने कहा कि इसके प्रकाशन से विवि की गतिविधियों को आम जनमानस तक पहुंचने में आसानी होगी। उन्होंने इसके लिए अनुसंधान निदेशालय के कार्यों की सराहना की। क्रॉनिकल के मुख्य संपादक बीएयू के रिसर्च डायरेक्टर डॉ. एके सिंह हैं। उन्होंने बताया कि इस अनुसंधान प्रत्रिका में जनवरी 2024 से मार्च 2024 के रिसर्च की सभी गतिविधियों को समाहित किया गया है। विवि के 14 वर्षों के इतिहास में यह पहली अनुसंधान पत्रिका है।

पत्रिका का विमोचन पीपीवीएफआरए, नई दिल्ली डॉ. त्रिलोचन महापात्रा, आईसीएआर के डीडीजी डॉ. यूएस गौतम, आईसीएआर अटारी पटना के निदेशक अंजनी कुमार, रिसर्च डायरेक्टर डॉ. एके सिंह, निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. आरके सोहाने आदि ने संयुक्त रूप से किया। पत्रिका के सहयोगियों में डॉ. शैलबाला देई, डॉ. डीके महतो, डॉ. एमडी ओझा, डॉ वी शाहजीदा बानू, डॉ. सुदेशना दास, डॉ. सुरेश पाटिल, डॉ. मोनिका पटेल, डॉ. नेहा पांडेय, अवनीश कुमार सिंह आदि हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें