Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरFestivities in Manihari Durga Puja Celebrations with Unique Kali Temple Pandals

कटिहार: रेलवे कालौनी दुर्गा मंदिर मे दक्षिणेश्वर कालीमंदिर के तर्ज बना पंडाल मुख्य आकर्षण केंद्र

मनिहारी में माता दुर्गा के सातवें स्वरूप कालरात्रि की आराधना धूमधाम से की गई। रेलवे कालौनी में दक्षिणेश्वर कालीमंदिर की तर्ज पर पूजा पंडाल का निर्माण हो रहा है। 1952 से यहां दुर्गा पूजा का आयोजन होता...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 9 Oct 2024 05:09 PM
share Share

मनिहारी, निज संवाददाता। बुधवार को मनिहारी मे माता दुर्गा के सांतवी स्वरूप कालरात्री की आराधना धुम धाम से की गई। सभी पुजा स्थलो पर कारीगर पुजा पंडाल को अंतिम रूप देने मे जुटे हैं । मनिहारी के रेलवे कालौनी स्थित माता दुर्गा का तैयार हो रहा दक्षिणेश्वर कालीमंदिर के रूप मे पंडाल मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है । इस पंडाल निर्माण के मुख्य डायरेक्टर सह शिक्षक प्रभात कुमार यादव ने बताया की स्थानिय कारिगरो के सहारे दक्षिणेश्वर कालीमंदिर के तर्ज पर माता दुर्गा का पुजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है । पुजा कमिटी के निगरानी समिति के जयलाल पासवान, अशोक कुमार, गौरी चौधरी, अभिजित मल्लिक आदि ने बताया कि वर्ष 1952 से रेलवे कालौनी मे दुर्गा पुजा होते आ रहा है ।सभी लोगो की माने तो पूर्व के समय रेलवे कालौनी मे हजारो की संख्या मे रेलवे कर्मो रहा करते थे । लगभग कर्मी पश्चिम बंगाल के होते थे । उस वक्त यहां बंगला रितिवाज से माता दुर्गा का पूजा होता था । उसी परंपरा को आज के दिन भी लोग मान रहे हैं और उसी बंगला रितिवाज से माता दुर्गा का पूजा अर्चना कर रहे हैं ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें