Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFervor and Enthusiasm as Young Devotees Participate in Kanwar Yatra

मुंगेर। बच्चे लग रहे बोल बम के नारे बड़ों की मिट रही थकान

बुधवार को कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बच्चों ने बोलबम का नारा लगाते हुए दिखाया उत्साह और हौसला। कई बच्चों को थकान महसूस होने पर बड़े ने उन्हें कंधे पर उठाया और बाबा की आस्था में...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 7 Aug 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

तारापुर, निज संवाददाता । बुधवार को कांवरिया मार्ग में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। आसमान में छाये बादल और रह रह कर निकल आये धूप के छुकाछीपी के बीच सुहावना मौसम के बीच कांवरिया बोलबम का नारा लगाते आगे बढ रहे हैं। अपने अभिभावकों के साथ बाबाधाम जा रहे बच्चों में उत्साह देखते ही बन रही है। बोलबम का नारा लगाते नाचते गाते बच्चे अन्य कांवरियों का हौसला बढ़ा रहे हैं। बच्चे जब थक जाते थे तो बड़े उन्हें कंधे पर उठाकर चलने लगते थे। बाबा के प्रति आस्था जताने के लिए हर भक्त अलग-अलग तरीका अपनाते हैं। लोगों में गजब का उत्साह है। अपने अभिभावकों के संग अपनी तोतली व मधुर भाषा में बोल बम का महामंत्र जाप करते उत्साहित अंदाज में बाबाधाम जा रहे थके हारे कांवरियां इनके अंदाज को देख खुद में उर्जा का संचार को अनुभव कर हर हर महादेव का जाप करते आगे बढ़ रहे थे। आस्था में सराबोर बच्चों की मनमोहक छटा कांवरियां मार्ग की भव्यता में चार चांद लगा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें