सुपौल: लापता युवक की बरामदगी को लेकर पीड़ित परिजनों ने थाना का किया घेराव
बसंतपुर के कोचगामा पंचायत में 16 सितम्बर से लापता 28 वर्षीय अकबर की बरामदगी के लिए परिजनों ने वीरपुर थाने पर हंगामा किया। महिलाओं का एक समूह, जिसमें अकबर की पत्नी और माँ शामिल थीं, ने पुलिस से जल्द...
बसंतपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोचगामा पंचायत के वार्ड नंबर 06 भगवानपुर से पिछले 16 सितम्बर से लापता 28 वर्षीय अकबर की बरामदगी को लेकर शुक्रवार क़ो परिजनों ने वीरपुर थाने पर जमकर हंगामा किया और अपना आक्रोश जताया। हंगामा के दौरान अधिकांश महिलाएं थी, महिलाओ मे लापता अकबर की पत्नी, उसकी माँ, अकबर की सास के साथ साथ अन्य परिजन मौजूद थे जो लगातार अकबर की बरामदगी की बात कह रहे थे। लोगों के हंगामे क़ो लेकर थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल और सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया ने संयुक्त रूप से लोगों यानी आक्रोशित महिलाओ क़ो समझा बुझाकर शांत कराया। मौके पर मौजूद कोचगामा पंचायत के पूर्व मुखिया शहजामाल उर्फ़ लाल ने बताया कि घटना क़ो लेकर पीड़ित पत्नी के द्वारा आवेदन दिया गया है, आवेदन के आलोक मे पुलिस के द्वारा दो लोगों क़ो पूछताछ के लिए भी लाया गया है। पुलिस अपना कार्य कर रही है और आवेदन मे दिए गए नामित के साथ पूछ ताछ की जा रही है। वही परिजनों का आरोप हैं कि आवेदन दो दिन पहले थाने क़ो दी गई वावजूद लापता अकबर का कोई पता नहीं चल सका है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पूरे मामले मे पूर्ण जांच की बात कही है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मण्डल ने बताया कि मो. अकबर के गायब होने क़ो लेकर आवेदन प्राप्त है। मामले क़ो लेकर आवेदन मे जो नाम दिए गए है उस नामित व्यक्ति क़ो पकड़कर थाना लाया गया है और पूछताछ जारी है। जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।