Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsFake IPS Officer Arrested in Sikandra Youth Caught with Fake ID and Gun

जमुई: जमुई के सिकंदरा में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बन घूम रहे एक युवक को सिकंदरा पुलिस ने पकड़ा

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि जमुई से एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 20 Sep 2024 04:50 PM
share Share
Follow Us on

सिकंदरा। निज प्रतिनिधि जमुई से एक फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर घूम रहे एक युवक को सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मामला सिकंदरा थाना क्षेत्र का बताया जाता है। गिरफ्तार युवक अपना नाम मिथिलेश कुमार बता रहा है जो की अपना घर गोवर्धनबीघा थाना हलसी जिला लखीसराय का निवासी है। इस युवक को सिकंदरा थाना की पुलिस ने सिकंदरा जमुई रोड स्थित जिला परिषद अध्यक्ष के आवास के समीप से गिरफ्तार किया है। फिलहाल इस लड़के से सिकंदरा थाना प्रभारी मिंटू कुमार सिंह पूछताछ कर रहे है। प्रथम दृष्टया यह मामला पूरी तरह से फर्जी आईपीएस अधिकारी बन कर ठगी करने का लग रहा है। उक्त युवक के साथ एक पल्सर आरएस 200 बाइक भी जब्त की गई है। यह युवक आईपीएस की वर्दी पहनकर सिकंदरा में घूम रहा था। यह युवक अपने साथ एक नकली पिस्टल, दो लाख का फर्जी चैक व आधार कार्ड भी रखे हुए था। यह युवक पूछताछ करने पर किसी खैरा के रहनेवाले मनोज सिंह का नौकरी के नाम पर 2 लाख देने की बात कर रहा है और आज ही इस वर्दी और नकली पिस्टल दी गई है। फिलहाल यह मामला पूरी तरह से फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर ठगी का लग रहा है। सिकंदरा पुलिस फिलहाल उक्त युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सिकंदरा पुलिस फिलहाल जांच करने की बात कर रही है। जांच के बाद इस मामले में खुलासा होने की संभावना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें