Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरErosion Intensifies as Ganga Water Levels Drop Farmers Lose Land

तौफिल-नंदगोला के बीच साहु बहियार में हो रहा कृषि योग्य भूमि का कटाव

कहलगांव, निज प्रतिनिधि। गंगा का जलस्तर घटते ही कटाव का तांडव शुरू हो गया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 21 Oct 2024 12:53 AM
share Share

गंगा का जलस्तर घटते ही कटाव का तांडव शुरू हो गया है। रविवार को बीरवन्ना पंचायत के तौफिल-नंदगोला के बीच साहु बहियार में कटाव हो रहा है। किसानों की करीब एक एकड़ कृषि योग्य जमीन कटाव की भेंट चढ़ गयी। पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय मंडल ने बताया जब पछुआ हवा चलती है तो कटाव में तेजी आ जाती है। रविवार को भी हल्की पछुआ हवा चल रहा थी। बताया कि जबसे बाढ़ का पानी गंगा के कछार से नीचे उतरा है। धीमी गति से कटाव जारी है। एक सप्ताह में लगभग पांच एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन का कटाव हो गया चुका है। मुखिया प्रतिनिधि और पंचायत समिति सदस्य ने बटेश्वर से लेकर टपुआ तक बोल्डर पिचिंग कराए जाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें