Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsEntrance Test Conducted for M Ed Enrollment at Bhupendra Narayan Mandal University

मधेपुरा: एमएड एंट्रेंस टेस्ट एग्जाम में 32 छात्र रहे अनुपस्थित

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में एमएड में नामांकन के लिए एंट्रेंस

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 29 Sep 2024 05:50 PM
share Share
Follow Us on

मधेपुरा निज प्रतिनिधि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में एमएड में नामांकन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया। कुल एक सौ आवंटित सीट के लिए एंट्रेंस टेस्ट में कूल 275 छात्रों ने आवेदन दिया था। 243 छात्र उपस्थित हुए। 32 छात्र अनुपस्थित रहे। केंद्र अधीक्षक प्रो. अशोक कुमार यादव एवं सहायक केंद्र अधीक्षक प्रो. संग्राम सिंह के नेतृत्व में सफलतापूर्वक परीक्षा का आयोजन किया गया। आब्जर्वर के रूप में डॉ. नरेंद्र श्रीवास्तव मौजूद थे। सभी परीक्षार्थियों को कई गेटों से गुजरना पड़ा। मोबाइल, ब्लूटूथ या अन्य सामग्री की जांच की जा रही थी। कमरों में भी शिक्षकों के द्वारा पूर्ण रूप से जांच करने के बाद ओएमआर शीट दी गई। परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा एवं परिसंपदा पदाधिकारी अशोक कुमार पोद्दार बाहर के विधि व्यवस्था में परीक्षा के दौरान पूर्ण रूप से मुस्तैद थे। सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान संकाय में परीक्षा का आयोजन किया गया था। विज्ञान संकाय एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छोटे गेट से परीक्षार्थियों को प्रवेश दी गई थी, जहां जांच की जा रही थी ।विज्ञान भवन एवं सामाजिक विज्ञान भवन में प्रवेश पत्र एवं बैग मोबाइल की जांच की गई। वीक्षक में डॉ. आनंद कुमार सिंह, डॉ. पंचानन मिश्रा, डॉ. भुवन भास्कर, डॉ. प्रियंका कुमारी, प्रो. सदय कुमार, डॉ. बासुकीनाथ, डॉ. अमरेंद्र कुमार, डॉ. विवेक कुमार सहित भारती कुमार आदि कार्यरत थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें