Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरEngineers and Workers Attacked by Locals During Ganga Erosion Prevention Work

बचाव का काम कर रहे इंजीनियरों के साथ मारपीट

सबौर संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Sep 2024 08:00 PM
share Share

प्रखंड क्षेत्र के ममलखा पंचायत स्थित पुरानी मसाढ़ू के वार्ड नंबर एक में गंगा कटाव बचाव रोधी कार्य करवा रहे बाढ़ नियंत्रण विभाग के इंजीनियर और मजदूर के साथ गुरुवार की सुबह गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट की और गाली गलौज कर भगा दिया। प्रमंडलीय बाढ़  नियंत्रण विभाग के अभियंता ने कहा कि लगातार गंगा कटाव युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर कार्य और तेज गति से करने में लगे हुए हैं। मजदूर की भी संख्या बढ़ा दी गई थी। गुरुवार की अहले सुबह तक सभी ने मिलकर काम किया और कुछ देर के लिए आराम करने चले गए, लौटकर जब सुबह आए तो गांव के ही कुछ दबंगों ने मारपीट की और गाली-गलौज कर कटाव स्थल से भगा दिया। जब तक पुलिस प्रोटेक्शन नहीं मिलेगा, हमलोग कटाव रोधी कार्य नहीं कर सकेंगे। भागलपुर बाढ़ नियंत्रण विभाग के पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है। इस संबंध में सबौर थाना अध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने कहा कि इस मामले में कोई जानकारी नहीं दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें