Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरEncroachment Removal Campaign in Maheshkhunt to Alleviate Traffic Jam Issues

खगड़िया : महेशखूंट में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

महेशखूंट में जाम की समस्या को देखते हुए गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया। जेसीबी से दुकानों के आगे से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 23 Oct 2024 06:05 PM
share Share

महेशखूंट।एक प्रतिनिधि महेशखूंट में जाम की समस्या को देखते हुए गोगरी अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में सीओ दीपक कुमार ने बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान जेसीबी के माध्यम से दुकान के आगे से अतिक्रमण हटा दिया गया। इससे अतिक्रमणकारियों में हड़कंप दिखा मौके पर महेशखूंट थानाध्यक्ष मिथलेश कुमार के साथ काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। महेशखूंट में अतिक्रमण हटाने से पहले गोगरी अनुमंडल के आदेश बाद सभी अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दी गई थी, लेकिन अतिक्रमणकारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया। गोगरी सीओ द्वारा अतिक्रमणकारियों को चेतावनी भी दी गई। इसके बाद भी दुकानदार अतिक्रमण से बाज नहीं आ रहे थे। महेशखूंट में दिन प्रतिदिन जाम की समस्या उत्पन्न हो रही थीं। इससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है।इसको देखते हुए यह कार्रवाई की गई है ।जाम की समस्या लोहिया चौक, आसाम रोड चौक, रोहरी चौक आदि जगहों पर जबरदस्त प्रतिदिन देखने को मिलता है। दस मिनट का सफर लोग एक घंटे में करते हैं। इधर गोगरी सीओ ने बताया कि अतिक्रमण करने वाले के खिलाफ कार्रवाई लगातार चलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें